रामनगर- जिलाधिकारी महोदया नैनीताल के निर्देश पर मिठाई की गुणवत्ता, मिलावट, अवैध पटाखा विक्रेताओं, और अतिक्रमण के खिलाफ रामनगर के विभिन्न क्षेत्रों में आज निरीक्षण कर कार्रवाई की गई।
एसडीएम रामनगर राहुल शाह, क्षेत्राधिकारी पुलिस बीएस भंडारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खान, तहसीलदार रामनगर और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रामनगर, आलोक उनियाल के नेतृत्व में जांच की गई। रानीखेत रोड और बाजार क्षेत्रों में मिठाई निर्माण इकाइयों, अवैध पटाखा विक्रेताओं, की जांच की गई। बाजार क्षेत्र में एवं मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाए जाने की भी कार्यवाही की गई
खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सैंपल : 2 प्रतिष्ठानों फुलेरा मावा आढ़ती एवं कुंदन मिष्ठान भंडार का निरीक्षण कर सैंपल लिया गया । कुंदन मिष्ठान के किचन में सफाई व्यवस्था सही पाई गई । फुलेरा मावा विक्रेता द्वारा मौके पर मावा का गोदाम टीम के आने से पहले बंद कर दिया गया।
टीम द्वारा जांच हेतु गोदाम खुलवा गया जहां अत्याधिक मात्रा में मावा भंडारित होना पाया गया । मावा की गुणवत्ता की जांच हेतु सैंपल लिया गया । मावा और मिठाई उत्पाद बेचने वाले विक्रेताओं का भी निरीक्षण किया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनकी आपूर्ति में मिलावट न हो।
गंदगी स्थिति पर कार्रवाई: नगर पालिका रामनगर द्वारा एंटी लिटरिंग एक्ट के तहत फड़ ठेला व्यापारियों एवं रोड पर वेल्डिंग पर 10 से अधिक व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया गया।
प्लास्टिक पर जुर्माना: जांच के दौरान नगर पालिका रामनगर ने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर भी जुर्माना लगाया। टीम ने 2 किलो प्लास्टिक जब्त किया।
लेबर वेरिफिकेशन पर कार्रवाई: मिठाई निर्माण में शामिल श्रमिकों का पुलिस सत्यापन नहीं होने के कारण पुलिस द्वारा चालान भी जारी किए गए।
अवैध पटाखा विक्रेताओं की जांच: निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से पटाखे बेचने वाले विक्रेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की गई, जिसमें दो स्थानों से पटाखों को जब्त किया गया।
पटाखा विक्रेताओं के लिए निर्धारित स्थान: प्रशासन ने एमपी कॉलेज ऑडिटोरियम ग्राउंड और जूनियर स्कूल लखनपुर ग्राउंड को पटाखा विक्रेताओं के लिए निर्धारित किया है। केवल प्रशासन की उचित अनुमति के बाद ही इन स्थानों पर पटाखा की दुकानें लगाई जा सकेंगी।
अतिक्रमण हटाने का अभियान: टीम ने शहर के पार्किंग क्षेत्रों, फुटपाथों और सड़कों से अतिक्रमण हटाने का अभियान भी चलाया। अतिक्रमण के कारण यातायात और पब्लिक के लिए असुविधा उत्पन्न हो रही थी, जिसे तुरंत हटाया गया।
इसके अतिरिक्त, संयुक्त टीम अगले कुछ दिनों में रामनगर के सभी खुदरा विक्रेताओं, मिठाई निर्माताओं, पटाखा विक्रेताओं, और अतिक्रमणकर्ताओं का निरीक्षण भी करेगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी सुरक्षा, गुणवत्ता, और यातायात नियमों का पालन हो रहा है।
जनता से अपील: प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे अवैध निर्माण, अतिक्रमण, और अवैध पटाखा विक्रेताओं की जानकारी प्रशासन को दें, ताकि स्वास्थ्य, सुरक्षा और यातायात के मानकों का पालन करवाया जा सके।
उपरोक्त कार्यवाही जिलाधिकारी महोदया नैनीताल के निर्देश पर गठित समिति द्वारा की गई है, जिसका उद्देश्य मिठाइयों में मिलावट रोकना, उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करना, अवैध पटाखा विक्रेताओं पर कार्रवाई करना और सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटाना है ।