विनिवेश के खिलाफ बाबा केदार के दर पर गुहार लगाएंगे

ख़बर शेयर करें -

रामनगर:- देश की एक मात्र सरकारी आयुर्वेदिक यूनानी दवाइयों का निर्माण करने वाली फैक्ट्री इन्डियन मेडिसंस फार्मास्युटिकल कार्पोरेशन लिमिटेड के विनिवेश के खिलाफ कर्मचारी नेता केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दरबार में गुहार लगाएंगे। एक पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पुष्कर दुर्गापाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी तथा कर्मचारी नेता जयपाल सिंह रावत ने बताया कि मुनाफे में चलने के बाद भी केंद्र सरकार इस फैक्ट्री का निजीकरण करने पर उतारू है।

पूर्व केंद्रीय उद्योग मंत्री नारायण दत्त तिवारी के प्रयासों से स्थापित इस फैक्ट्री से तमाम लोगों को रोजगार मिला था। निजीकरण के बाद इस फैक्ट्री से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार पा रहे हजारों परिवारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो जायेगा। कर्मचारियों के तमाम आंदोलन के बाद फैक्ट्री में विनिवेश की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसलिए अब वह डबल इंजन की सरकार को सद्बुद्धि दिए जाने के लिए अपनी अर्जी बाबा केदार के दरबार में लगाएंगे। जिससे फैक्ट्री में विनिवेश की प्रक्रिया को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 11 उग्रवादी ढेर, दो सीआरपीएफ जवान घायल

आईएमपीसीएल को बचाकर ही विकास पुरुष नारायण दत्त तिवारी को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकेगी। केदार धाम जाने के लिए कर्मचारी नेताओं के साथ उनका शिष्टमंडल गुरुवार को रामनगर से निकलकर शुक्रवार को केदारनाथ धाम में अपनी गुहार लगाएगा। जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पुष्कर दुर्गापाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी तथा कर्मचारी नेता जयपाल सिंह रावत के साथ ही सल्ट के पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत भी शामिल होंगे। इस दौरान वार्ता में मौ. नईम, कुंदन सिंह मेहरा, भूपेंद्र सिंह अधिकारी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर-भारी मात्रा मे नशे के इंजेक्शनों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

दूसरी ओर आईएमपीसीएल फैक्ट्री में विनिवेश के खिलाफ कर्मचारियों का फैक्ट्री गेट पर चल रहा धरना 14वें दिन बुधवार को भी जारी रहा। यहां कर्मचारी नेताओं ने आरोप लगाया कि स्थानीय सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण भरपूर मुनाफे में चल रहे सरकारी संस्थान की केंद्र सरकार असमय हत्या कर क्षेत्र में बेरोजगारी को बढ़ाने का प्रयास कर रही है। इस दौरान धरने पर कमलेश देवी, किरण भारद्वाज, हिमांशु सती, गंगा सिंह रावत, गोपाल सिंह, भजन सिंह, राहुल कांडपाल आदि मौजूद रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali