बिग ब्रेकिंग-खुशियों की दीपावली में जुए का खेल भारी, रामनगर में 29 जुआरी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchalरामनगर-दीपावली पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर रामनगर पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ अभियान चलाया। 18 और 19 अक्टूबर 2025 को शिवनाथपुर, सेमलखलिया और जीआईसी ग्राउंड खताड़ी में दबिश देकर पुलिस ने 29 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- युवती ने साड़ी के फंदे से दी जान, परिवार सदमे में

इन जुआरियों से पुलिस ने 1,74,200 रुपये नकद और 10 ताश की गड्डियां बरामद कीं। तीन मुकदमे में  377/25, 378/25, 279/25) धारा 3/4/13 जुआ अधिनियम के तहत पंजीकृत किए गए। कार्रवाई में उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, महेंद्र प्रसाद, जोगा सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः पराली से भरी यूटिलिटी में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे दो युवक

शिवनाथपुर पुरानी बस्ती तिराहे के पास जुआ खेल रहे 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम द्वारा मौके से ₹34,920 नगद व 07 ताश की गड्डियाँ बरामद की गईं। मुकदमा संख्या 377/25, धारा 13 जुआ अधिनियम पंजिकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मासूम पर बरसे थप्पड़ तो भड़का गांव: साइकिल टकराने से मचा बवाल, तीन गिरफ्तार

सेमलखिया में निर्माणाधीन मकान से 08 आरोपी गिरफ्तार — ₹1,24,420 नगद और 02 ताश की गड्डियाँ बरामद

3️⃣ खताड़ी जी.आई.सी. ग्राउंड से 09 आरोपी गिरफ्तार — ₹14,880 नगद और 01 ताश की गड्डी बरामद

Ad_RCHMCT