बिग ब्रेकिंग:-देर रात नदी में गिरी कार, SDRF ने वाहन चालक का किया सफल रेस्क्यू,देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

राज्य में सड़क हादसे भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, कभी तराई तो कभी पहाड़ों से दुखद खबर सामने आ रही हैं।

ताजा मामला शुक्रवार को देर रात कोतवाली श्रीनगर से सूचना दी की एक गाड़ी श्रीयंत्र टापू के पास नदी में गिर गई है। SDRF टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉   सच हुआ ‘ऑपरेशन कालनेमी’ का कमाल, प्रेमजाल का जाल बिछाने वाला गिरफ्तार

उक्त सूचना पर पोस्ट श्रीनगर रेस्क्यू टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के उप निरीक्षक कुलदीपक पांडे के हमराह तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

घटनास्थल पर जाकर टीम द्वारा देखा गया कि एक आई 20 वाहन नदी में गिर गया था जिसकी छत पर डूबने से बचने के लिए उसका चालक बैठा हुआ था। SDRF टीम द्वारा बिना वक़्त गवाएं रात के अंधेरे में ही अत्यंत विषम परिस्थितियों में वाहन चालक को रोप के माध्यम से रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया। व्यक्ति स्थानीय निवासी है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-(रामनगर) दर्दनाक हादसा, धनगढ़ी नाले पर बस ने मारी मोटरसाईकिलों मे टक्कर, दो की दर्दनाक मौत, दो घायल, देखिये video

रेस्क्यू टीम का विवरण:-उप निरीक्षक कुलदीपक पांडेय,आरक्षी विकास सिंह,आरक्षी उपेंद्र इष्टवाल,आरक्षी मुकेश कुमार,आरक्षी प्रीतम नेगी,पैरामेडिक्स प्रवीण रावत
,इलेक्ट्रीशियन प्रीतम सिंह,चालक मनोज

Ad_RCHMCT