बिग ब्रेकिंग:-धन वृद्धि का लालच देकर लाखों की ठगी करने के 02 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

Udham singh nagar
दिनांक 21/02/2022 को सत्यपाल सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी ग्राम बानूसी खटीमा थाना खटीमा जिला उ0सिधनगर के प्रार्थना पत्र पर थाना पर एफआईआर नं.- 47/2022 धारा 420/504/506 आईपीसी बनाम् 1-ओमपाल पुत्र स्व0 नन्हे सिंह -01 शिव मंदिररामलीला ग्राउन्ड कुन्दनपुर थाना मझौला जिला मुरादाबाद उ0प्र0 (2) फूल सिंह पुत्र रामप्रसाद निवासी प्रकाश नगर चौराहा निकट प्रथमा बैंक लाईनपार मुरादाबाद थाना मझौला जिला मुरादाबाद उ0प्र0 (3) ललिता देवी पत्नी ओमपाल पुत्री खेम सिंह निवासी गली न0-01 कुन्दनपुर रामलीला ग्राउन्ड नियर फुलवाली फूल मुरादाबाद उ0प्र0 (4) सुशील कुमार पुत्र राम लाल सैनी निवासी निवासी कटधर मिश्रा डिपाटमेन्ट के 12 मुरादाबाद उ0प्र0 5 भगवान दास गंगवार पुत्र नथ्थूलाल गंगवार निवासी हाउस न० 62 शाहपुर टिगरी आशिक शाहपुर मुरादाबाद (6) राधेश्याम पुत्र रामचन्द्र सिंह निवासी लाईनपार मझोली नेशनल बैक मुरादाबाद उ0प्र0 के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने मुख्य सचिव को जारी किया अवमानना नोटिस

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर के सफल पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी खटीमा के निर्देशन, प्रभारी निरीक्षक व वरिष्ठ उपनिरीक्षक खटीमा के नेतृत्व में थाना स्थानीय से टीम का गठन किया गया।

उक्त अभियोग मे दिनांक 27/05/2023 अभियुक्तगण (1) ओमपाल (2) फूलसिह को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा अभियोग मे धारा 467/468/471. IPC व 3 UPID ACT की बढोत्तरी की गई व दिनांक 09-06-2023 अभियुक्तगण 1-सुनील कुमार पुत्र राम लाल सैनी निवासी निवासी कटघर मिश्रा अपार्टमेंट दुर्गानगर रा०कन्या इंटर कालेज के पीछे लाईनपार थाना मझोला जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 35 वर्ष 2- भगवान दास पुत्र स्व0नत्थू लाल गंगवार निवासी श्रीनाथ धर्मशाला के पास विकासनगर लाईनपार थाना मझौला जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र-46 वर्ष को बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खेल महाकुंभ- बॉक्सिंग में इन खिलाड़ियों ने जीत स्वर्ण और रजत पदक

अब तक की विवेचना में अभियुक्त गणो द्वारा सरमाउण्ट फार्मिंग इण्डिया प्राइवेट लिमिटेट सरमाउण्ट इण्डिया निधि लिमिटेट कम्पनी खोलकर जनता के व्यक्तियो का धन वृद्धि का लालच देकर उनके रुपयो को चिटफन्ड कम्पनी में लगाकर करीब कुल 70-80 लाख रुपये की धोखाधडी किया जाना पाया गया है जिस सम्बन्ध में विस्तृत विवेचना जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तगणो को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अन्य शेष अभियुक्तगणो की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को 'क्लीन टॉयलेट चैलेंज 2023' में मिला तीसरा स्थान, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं  

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- सुनील कुमार पुत्र राम लाल सैनी निवासी निवासी कटघर मिश्रा अपार्टमेंट दुर्गानगर रा०कन्या इंटर कालेज के पीछे लाईनपार थाना मझोला जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 35 वर्ष
2- भगवान दास पुत्र स्व0 नत्थू लाल गंगवार निवासी श्रीनाथ धर्मशाला के पास विकासनगर लाईनपार थाना मझौला जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 46 वर्ष

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali