बिग ब्रेकिंग:-यहाँ भारी संख्या मे 620 नशीले टैबलेट व कैप्सूल्स के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

कुल 620 नशीले टैबलेट व कैप्सूल्स के साथ एक अभियुक्त कुंडेश्वरी क्षेत्र से उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को चौकी कुंडेश्वरी पुलिस द्वारा नारकोटिक्स से संबंधित प्रतिबंधित दवाइयां NRxDicyclomine Hydrochloride Tramadol Hydrochloride &Acetaminophen Capsules SPASPROX की 380 कैप्सूल और Alprazolam Tablets IP 0.5 mg ALPRANNOF 0.5 की 240 गोलियों सहित

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(उत्तराखंड) शासन से बड़ी खबर, आईएएस, पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण

अभियुक्त हिमांशु बाटला पुत्र मुरारी लाल निवासी पर्वत कुंज कुंडेश्वरी काशीपुर को ग्राम गुलजारपुर से पूर्व गिरफ्तार किया गया और अभियुक्त के विरुद्ध थाना काशीपुर पर मुकदमा एफ आई आर नंबर /23 धारा 8/22 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है और अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Ad_RCHMCT