बिग ब्रेकिंग-रामनगर मे वृद्ध हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो बेटे गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal रामनगर-विगत 12 नवंबर को ग्राम पूछड़ी में हुए वृद्ध हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर इस मामले में मृतक के दो पुत्रों को  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि हत्या का कारण हत्यारोपियों के पिता द्वारा पुश्तैनी जमीन को बेचने का प्रयास करना था।

कोतवाली में हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक सलीम मुरादाबाद  महेशपुर स्थित पुश्तैनी जमीन को बेचना चाहता था जबकि दोनों पुत्र ऐसा नहीं चाहते थे, विगत 12 नवंबर को सलीम उस जमीन को बेचने  के लिए मुरादाबाद गए थे, परंतु किसी कारणवश उस दिन रजिस्ट्री नहीं हो पाई तो सलीम वापस पूछड़ी स्थित अपने घर आ गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़ी कार्रवाई, अवैध मजार पर गरजी जेसीबी

दोनों भाइयों को जैसे ही इस बात की भनक लगी तो उन्होंने आपस में विचार विमर्श किया दोनों इस बात को लेकर चिंतित थे कि यदि उनके पिता ने पुश्तैनी जमीन बेच दी तो वह पूर्व में बेची जमीन की तरह इस बार भी सारे पैसे शराब पीने में उड़ा देगा, इसी उधेड़बुन में दोनों ने एक खतरनाक निर्णय ले लिया, और दोनों महेशपुर मुरादाबाद से अपने पिता के पीछे-पीछे रामनगर के पूछडी गांव आ पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  मॉडल जिला बनने की तैयारी: चौक-चौराहों का होगा भव्य सौंदर्यीकरण

देर रात्रि सलीम खाना खा पीकर जब सो गया तो मृतक के दोनों पुत्रों नईम व नाजिम ने लकड़ी के डंडे से प्रहार कर अपने पिता की हत्या कर दी और वापस मुरादाबाद लौट गए। पुलिस ने  हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Ad_RCHMCT