बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) भारी बारिश से आये नाले मे बही बाइक, फायर व पुलिस टीम ने चलाया सफल रेस्क्यू ऑपरेशन, वीडियो

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal रामनगर-भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। जगह-जगह नदी नालों ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है।ताजा मामला आज 07.09.2025 को समय 13:45 पर कोतवाली रामनगर द्वारा वायरलैस सैट से फायर स्टेशन रामनगर को सीतावनी रोड जगरिया नाले मैं अत्यधिक वर्षा होने के कारण एक व्यक्ति के बाइक समेत बह जाने की सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  अन्याय नहीं सहूंगी! — नामांकन निरस्त करने पर कॉलेज की छत पर पहुंची छात्रा, पुलिस ने बचाई जान

प्राप्त सूचना पर रेस्क्यू टीम मय उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई नाले में बहा व्यक्ति पंकज निवासी मालधन चौड़ सुरक्षित निकल गया।

यह भी पढ़ें 👉  (उत्तराखंड) तैस में आकर लहराया शस्त्र, डीएम ने किया शस्त्र जब्त, लाइसेंस निलम्बित

जिसकी बाइक लगभग 1.5 किलोमीटर दूर बह गयी जिसे resque टीम व कोतवाली रामनगर के कर्मचारियों द्वारा कड़ी मशक्कत कर मेन रोड पर लाया गया व कोतवाली रामनगर के सुपुर्द किया मोके पर तहसीलदार रामनगर महोदया व कोतवाली रामनगर का पुलिस बल मौजूद था।

Ad_RCHMCT