बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) भारी बारिश से आये नाले मे बही बाइक, फायर व पुलिस टीम ने चलाया सफल रेस्क्यू ऑपरेशन, वीडियो

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal रामनगर-भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। जगह-जगह नदी नालों ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है।ताजा मामला आज 07.09.2025 को समय 13:45 पर कोतवाली रामनगर द्वारा वायरलैस सैट से फायर स्टेशन रामनगर को सीतावनी रोड जगरिया नाले मैं अत्यधिक वर्षा होने के कारण एक व्यक्ति के बाइक समेत बह जाने की सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के दौरान युवक की मौत, पुलिस सीसीटीवी से करेगी खुलासा

प्राप्त सूचना पर रेस्क्यू टीम मय उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई नाले में बहा व्यक्ति पंकज निवासी मालधन चौड़ सुरक्षित निकल गया।

यह भी पढ़ें 👉  चोरी का ‘गैंगस्टर कनेक्शन’, 14 बाइक के साथ पूरा नेटवर्क बेनकाब

जिसकी बाइक लगभग 1.5 किलोमीटर दूर बह गयी जिसे resque टीम व कोतवाली रामनगर के कर्मचारियों द्वारा कड़ी मशक्कत कर मेन रोड पर लाया गया व कोतवाली रामनगर के सुपुर्द किया मोके पर तहसीलदार रामनगर महोदया व कोतवाली रामनगर का पुलिस बल मौजूद था।

Ad_RCHMCT