बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) वन प्रभाग की संयुक्त टीम की छापेमारी,8 ट्रैक्टर ट्रॉली लकड़ी बरामद,देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

शनिवार को प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर प्रकाश चंद्र आर्य एवं प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय प्रभाग, रुद्रपुर हिमांशु बागरी के निर्देशन में एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर प्रदीप कुमार धौलाखंडी एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय रुद्रपुर श्रीमती शशिदेव के नेतृत्व में ग्राम नमूना, बाजपुर एवं मुंडिया पिस्तौर में अवैध रूप से चलाई जा रही लकड़ी की टालों में छापा मारा गया जहां से कुल 8 ट्रैक्टर ट्रॉली लकड़ी बरामद की गई।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- एबीडीओ के वाहन ने तीन किशोरियों को रौंदा, एक की मौत

टीम में वन क्षेत्राधिकारी बन्नाखेड़ा लक्ष्मण सिंह मार्तोलिया, वन क्षेत्राधिकारी बरहैनी श्री प्रदीप कुमार असगोला, वन क्षेत्राधिकारी भाखड़ा हरीश पांडे, वन क्षेत्राधिकारी टांडा रूपनारायण गौतम, वन क्षेत्राधिकारी गदगदीया आनंद कुमार एवं वन सुरक्षा बल तराई पश्चिमी रामनगर व वन सुरक्षा बल तराई केंद्रीय वन प्रभाग एवं अन्य स्टाफ द्वारा कार्यवाही की गई।