बिग ब्रेकिंग-रामनगर नगर निकाय चुनाव, इस दिग्गज कांग्रेसी ने प्रस्तुत किया नाम निर्देशन पत्र, जबकि इन आधा दर्जन भाजपाइयों ने क्रय किये नामांकन पत्र

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal.in

आज दिनांक 28 दिसंबर, 2024 को रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय रामनगर में सदस्य नगर पालिका के पद हेतु कुल 12 प्रत्याशियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र को प्रस्तुत किया गया । अध्यक्ष पद हेतु 02 प्रत्याशी श्री मो. अकरम एवं नाजिया परवीन द्वारा  नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव, भाजपा ने जारी की वार्ड प्रत्याशियों की सूची, देखें सूची

रिटर्निंग ऑफिसर रामनगर कार्यालय से कुल 8 व्यक्तियों द्वारा अध्यक्ष पद का नामांकन पत्र क्रय किया गया । सदस्य पद हेतु 15 व्यक्तियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  क्वारब डेंजर जोन में सड़क धंसने का खतरा, छोटे वाहनों का आवागमन रोका

अध्यक्ष पद हेतु कुल 09 उम्मीदवारों द्वारा नाम-निर्देशन पत्र संबंधित ARO से  क्रय कर प्राप्त कराये गए। जिनका विवरण निम्नवत है :-
1- नरेंद्र शर्मा पुत्र श्री  दुर्गादत्त शर्मा , शांतिकुंज
2- मदन मोहन जोशी,कोटद्वार रोड
3- कय्युम खताडी
4- संजय डौर्बी,
5- श्रीमती भावना भट्ट, खताडी
6-  भूपेंद्र सिंह खाती, लखनपुर
7-  गणेश चंद्र सिंह रावत, पंपापुरी रामनगर
8-  भुवन सिंह डंगवाल
9-  फैजुल हक, खताड़ी