बिग ब्रेकिंग-रामनगर पुलिस ने हार जीत की बाजी लगा रहे 11 बाजीगरों को कुल 2,07,270/- (दो लाख सात हजार दो सौ सत्तर रुपये) के साथ किया गिरफ्तार  

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-corbetthalchal.in

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पूर्व में दिये गये आदेश निर्देश के अनुपालन में अरुण कुमार सैनी – प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर हिम्मतपुर पीरुमदारा स्थित ढाबा वैली रैस्टोरेण्ट मे जुआ खेल रहे

भूपाल दत्त पुत्र स्व0 सीता राम नि. चोरपानी रामनगर, 2-अभि. नरेन्द्र सिंह रावत पुत्र स्व0 मान सिंह रावत नि. उदयपुरी चोपडा पीरुमदारा रामनगर 3-अभि. किशन पुत्र बिसन राम नि. भवानीगंज रामनगर जिला नैनीताल 4-अभि. अंकित पुत्र राम बहादुर नि. शांति कुंज बद्री बिहार तृतीय पीरुमदारा रामनगर उम्र- 27 वर्ष, 5-अभि. राज कुमार सैनी पुत्र नन्हें सिंह सैनी नि. गड्डा कालोनी काशीपुर जिला उधम सिंह नगर

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में इस दिन तक बदला रहेगा मौसम, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

6-अभिषेक रावत पुत्र विक्रम रावत नि. बद्री बिहार पीरुमदारा रामनगर जिला नैनीताल 7-फइयाद हुसैन पुत्र रफीक उल्ला नि. धनोरी पट्टी प्रतापपुर काशीपुर जिला उधम सिंह नगर, 8-अर्जुन पुत्र वेद पाल सिंह नि. भवानीगंज रामनगर जिला नैनीताल, 9-अभि. प्रदीप कुमार पुत्र रेवाधन नि. हिम्मतपुर ब्लॉक पीरुमदारा रामनगर 10-हुकम सिंह पुत्र डोरी सिंह नि. हिम्मतपुर ब्लॉक पीरुमदारा रामनगर 11- मौ0 इमरान पुत्र बल्लन ठेकेदार नि. गुल्लरघट्टी रामनगर जिला नैनीताल को कुल 2,07,270/- रु0(दो लाख सात हजार दो सौ सत्तर रुपये) के साथ किया गिरफ्तार ।

यह भी पढ़ें 👉  38वें राष्ट्रीय खेलों का हल्द्वानी में होगा समापन कार्यक्रम, तैयारियां हुई तेज


पुलिस टीम
1. उ0नि0 सुनील धनिक- चौकी प्रभारी पीरुमदारा
2. उ0नि0 गणेश जोशी
3. हे0कानि0 कुंवर पाल
4. कानि0 विनीत चौहान
5. कानि0 संजय दोसाद
6. कानि0 भूपेन्द्र पाल