बिग ब्रेकिंग-रामनगर में वन विभाग का सख्त अभियान, अवैध परिवहन पर कार्रवाई कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियां व एक डंपर जब्त, लकड़ी से लदा वाहन पकड़ा

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal ramnagar
रामनगर में अवैध खनन और अवैध लकड़ी पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: खनन माफिया फरार, पांच वाहन जब्त

रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश आर्य के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में वन विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है। सोमवार को एसडीओ और रेंज अधिकारी के नेतृत्व में वन सुरक्षा बल एवं रामनगर रेंज स्टाफ की संयुक्त टीम ने नदी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। टीम को देखते ही नदी में अवैध खनन कर रहे तस्करों में हड़कंप मच गया और वे मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- रेलवे टिकट (किराये) को लेकर बड़ी अपडेट

अभियान के दौरान बाबा घाट, मानकी घाट, प्रधान घाट, सत्ता घाट सहित बंजारी प्रथम और बंजारी द्वितीय नदी क्षेत्रों में वाहनों की सघन जांच की गई। इस दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बिना वैध दस्तावेजों के और एक बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का डंपर पकड़ा गया। दोनों वाहनों को वन अभिरक्षा में लेकर गुलजारपुर चौकी परिसर में खड़ा कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अचानक बढ़ी ठंड से बढ़ी चिंता, बारिश और बर्फबारी के ये हैं आसार

इसके अलावा, सत्ता घाट और बंजारी नदी क्षेत्र में दो ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर खनन तस्कर भाग निकले। एसडीओ के आदेश पर इन वाहनों को भी जब्त कर गुलजारपुर चौकी में सुरक्षित रखा गया। वापसी के दौरान रामनगर रेंज के ग्राम उदयपुरी में एक छोटा हाथी वाहन (रजिस्ट्रेशन नंबर यूके 19 सीए 1501) को रोका गया। वाहन में लदे आम और अन्य प्रजातियों के लकड़ी (सोख्ता) के वैध दस्तावेज न दिखा पाने पर इसे लकड़ी सहित जब्त कर कार्यशाला में खड़ा करवा दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रेलवे न्यूज)  लालकुआं–काशीपुर–रामनगर रूट की ये ट्रेनें एक माह से अधिक निरस्त

कुल मिलाकर पांच वाहनों को जब्त किया गया, जिससे अवैध खनन माफिया को झटका लगा है। वन विभाग की यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध खनन और लकड़ी तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि ऐसी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Ad_RCHMCT