बिग ब्रेकिंग:-मुरादाबाद-रामनगर खण्ड के मध्य 29 दिसम्बर को संभावित रेल दुघर्टना को टालने वाले ट्रैक मैंटेनर अनुज कुमार को किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल

बरेली:- इज्जतनगर मंडल के मुरादाबाद-रामनगर खण्ड के कटघर-पीपलसाना स्टेशनों के मध्य 29 दिसम्बर, 2022 को रात्रि लगभग 22.00 बजे पैट्रोलिंग के दौरान पैट्रोलमैन श्री अनुज कुमार ने देखा गया कि रेलपथ किमी संख्या 13/6-7 पर एक रेल फ्रेक्चर हुआ है। श्री अनुज कुमार ने तत्काल ट्रैक संरक्षित करके स्टेशन मास्टर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेलपथ), काशीपुर एवं मंडल नियंत्रण कक्ष को रेल फ्रेवचर की सूचना दी तथा संरक्षित एवं सुरक्षित ट्रेन संचलन के लिए आवश्यक कार्यवाही करते हुए सुचारू रूप से रेल यातायात का संचालन सुनिश्चित किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बिगड़े मौसम के बीच 3 घंटे का ऑरेंज अलर्ट, सुरक्षा के निर्देश जारी

अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) राजीव अग्रवाल ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेल पथ), काशीपुर के अधीन कार्यरत ट्रैक मैंटेनर अनुज कुमार को संभावित रेल दुघर्टना को टालने के लिए रुपये दो हजार का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ताकि मंडल पर कार्यरत अन्य सहरेल कर्मचारी भी इनसे प्रेरणा लेकर पूरी सजगता एवं सतर्कता से अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें। साथ ही उनके मनोबल में वृद्धि हो तथा वे कत्र्तव्य पालन में सदैव उत्साहित रहें।

Ad_RCHMCT