बिग ब्रेकिंग-उत्तराखंड हादसा अपडेट, पांच की मौत, कई घायल, video

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal uttarakhand-राज्य में सड़क हादसे भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं कभी तराई तो कभी पहाड़ों से हादसों की दुखद खबर सामने आ रही है।
जनपद टिहरी- नरेन्द्रनगर क्षेत्रान्तर्गत कुंजापुरी–हिंडोलाखाल के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त, SDRF उत्तराखंड की 05 टीमें मौके के लिए रवाना।

आज दिनांक 24 नवंबर 2025 को जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी द्वारा SDRF वाहिनी नियंत्रण कक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र नरेन्द्रनगर के अंतर्गत कुंजापुरी–हिंडोलाखाल के पास एक बस लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। बस में 28 लोगों के सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  ई-केवाईसी अधूरी? चिंता छोड़ें, राशन मिलेगा

सूचना प्राप्त होते ही सेनानायक SDRF श्री अर्पण यदुवंशी के निर्देशानुसार पोस्ट ढालवाला, पोस्ट कोटि कॉलोनी व SDRF वाहिनी मुख्यालय से SDRF की कुल 05 टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ी तो बदल गया रूट—कैंची धाम में शटल सेवा अनिवार्य

रेस्क्यू अपडेट
प्राथमिक जानकारी के अनुसार बस में लगभग 28 यात्री सवार थे।

दुर्घटना में 05 व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु होने की पुष्टि हुई है। अन्य सभी घायलों को SDRF टीम द्वारा सुरक्षित रूप से निकालकर नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है।
टीम का रेस्क्यू एवं सर्च ऑपरेशन जारी है।

यह भी पढ़ें 👉   सपनों की शादी में हड़कंपः बैंड-बाजा नहीं, बस सन्नाटा और पुलिस स्टेशन की हकीकत

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी यात्री बाहरी राज्यों के बताए जा रहे हैं।

रेस्क्यू अपडेट
23 घायलों को पहुँचाया गया अस्पताल, 05 शव बरामद।

3 AIIMS
4 SDH NN
17 NORMAL/ MINOR
5 DEATH
Total-29 passenger.

Ad_RCHMCT