बिग ब्रेकिंग-(उत्तराखंड) वाहन (कैंपर) खाई मे गिरा, दो व्यक्तियों को मौके पर निकाला, एक व्यक्ति लापता,वीडियो

ख़बर शेयर करें -

जनपद चमोली- थाना जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत खाई में गिरा कैंपर, SDRF उत्तराखण्ड पुलिस चला रही सर्च ऑपरेशन,वीडियो

दिनाँक 04 नवंबर 2024 को रात्रि लगभग 11:00 बजे थाना जोशीमठ द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि हेलंग के पास एक वाहन (कैंपर) खाई में गिर गया है जिसमें रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा को लेकर कैबिनेट मंत्री की बड़ी बैठक, हर विभाग को सौंपी जिम्मेदारी

उक्त सूचना पर पोस्ट जोशीमठ से SI जगमोहन सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणो के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF को स्थानीय पुलिस एवं स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि वाहन संख्या Uk11 TA 2995 कैंपर वाहन था जिसमें तीन लोग सवार थे। स्थानीय पुलिस व लोकल लोगों द्वारा दो व्यक्तियों को मौके पर निकाल दिया गया तथा एक व्यक्ति लापता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अवैध मदरसों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

SDRF टीम द्वारा रात्रि में लापता व्यक्ति की सर्चिंग की गई परन्तु उक्त व्यक्ति का कुछ पता नही चल पाया। आज प्रातः से पुनः SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बारिश बनी आफत: इस एनएच में आया मलवा, बस और ट्रक दबे

घायल व्यक्तियों का विवरण:-
1.  अनुराग s/o श्री चंडी लाल उम्र 23 वर्ष पता गुलाबकोटी
2.  ड्राइवर सामंत s/o श्री सुरेंद्र उम्र लगभग 28 वर्ष लगभग पता पाखी, चमोली।