नई दिल्ली: सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट, बोर्ड परीक्षाओं को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी। सीबीएसई ने बुधवार को परीक्षाओं की तिथि की घोषणा करते हुए डेटशीट जारी कर दी। दसवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेंगी। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं चार अप्रैल तक चलेंगी।
परीक्षा प्रातः 10.30 बजे से शुरू होगी। दसवीं कक्षा में 15 फरवरी को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। जबकि, बारहवीं में पहले दिन इंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षाएं होंगी। डेट शीट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov. in पर देखी जा सकती