उत्तराखंड को ‘क्लीन टॉयलेट चैलेंज 2023’ में मिला तीसरा स्थान, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं  

ख़बर शेयर करें -

देहरादून: केंद्रीय आवासन और शहरी विकास मंत्रालय के अधीन संचालित स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) द्वारा आयोजित ‘क्लीन टॉयलेट चैलेंज 2023’ प्रतियोगिता में उत्तराखंड को देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन के जरिए स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने में सफलता मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस और गौ तस्कर के बीच मुठभेड़, तस्कर गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उत्तराखंड सरकार भी इस मिशन को पूरी तरह से साकार करने के लिए कार्य कर रही है। शहरी विकास विभाग ने सार्वजनिक शौचालयों के रख-रखाव और स्वच्छता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसके कारण यह सम्मान प्राप्त हुआ है। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः इस जिले में एसएसपी ने दरोगाओं के बदले दायित्व

उत्तराखंड में कुल 2553 सार्वजनिक शौचालय सीटें हैं, जो मुख्यतः शहरी निकायों, यात्रा मार्गों, तीर्थस्थलों और पर्यटन स्थलों पर स्थित हैं। सचिव शहरी विकास श्री नितेश झा ने बताया कि सार्वजनिक शौचालयों की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए सभी निकायों को विशेष निर्देश दिए गए हैं और साथ ही इन शौचालयों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। 

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी की इस रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा की औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची, पढ़े

स्वच्छता अभियान को मिशन मोड में चलाते हुए उत्तराखंड ने इस उपलब्धि को हासिल किया, जिससे राज्य के नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित शौचालय की सुविधा मिल रही है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali