बड़ी खबर-(देहरादून) शासन से बड़ी खबर, इस अधिकारी का हुआ स्थानांतरण, यहाँ किया सम्बद्ध

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal Dehradun-तत्काल प्रभाव से श्री आशुतोष कुमार, अधिशासी अभियन्ता, रा०मा० खण्ड, लो०नि०वि० लोहाघाट को प्रशासनिक आधार पर उनके वर्तमान तैनाती स्थान से स्थानान्तरित करते हुये क्षेत्रीय मुख्य अभियन्ता कार्यालय, लो०नि०वि०, पौड़ी में सम्बद्ध / तैनात किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  वफादारी निकली नकली! भरोसे की आड़ में नौकरानी ने कर डाली लाखों की चोरी

2- श्री आशुतोष कुमार नवीन तैनाती के स्थान पर तत्काल योगदान देना सुनिश्चित करेंगे।

3-सम्बन्धित नियंत्रक अधिकारी द्वारा स्थानान्तरित अधिकारी को तत्काल कार्यमुक्त करना सुनिश्चित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC पेपर लीक केस: जांच रिपोर्ट सौंपते ही सरकार की सक्रियता बढ़ी, परीक्षा रद्द
Ad_RCHMCT