Uttarakhand weather-राज्य में हो रही आफत की बारिश के बाद मौसम विभाग ने एक बार फिर तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए तेज बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है।
अगले 03 घंटों में ( येल्लो अलर्ट दिनांक 16 Sep 2025, 08:30 PM बजे से दिनांक 17 Sep 2025, 00:00 AM बजे तक ) जनपद – देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ, अल्मोडा, नैनीताल, पौडी गढ़वाल, उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर यथा – पौंधा, खलंगा, लच्छीवाला, जहरीखाल, दुगड्डा, मार्चुला, बिरानी रेंज, रामनगर, कालाढूंगी, बाजपुर, डुगटू, डीडीहाट, रिलकोट, झूनी, खेत तथा इनके आस पास के क्षेत्रो मे बिजली कड़कने के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने/हल्की से मध्यम वर्षा होने/तेज बारिश होने की संभावना है।




