बड़ी खबर-(देहरादून) भारी बारिश के अलर्ट के बाद, जिलाधिकारियों को निर्देश

ख़बर शेयर करें -

देहरादून, टिहरी, पौड़ी नैनीताल, चम्पावत उत्तरकाशी एवं ऊधमसिंह नगर, उत्तराखण्ड।

एस०ई०ओ०सी०,

विषय-

देहरादूनःउत्तराखंड में भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अलर्ट के दृष्टिगत सावधानी बरतने के सम्बन्ध में।

महोदया/महोदय,

उपरोक्त विषय के संबंध में यह अवगत कराना है कि निदेशक भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के द्वारा दिनांक 20.07.20025 को प्रातः 9:00 बजे, जारी पूर्वानुमान के अनुसार

1- दिनांक 20.07.2025 एवं दिनांक 21.07.2005 को राज्य के जनपदों देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत एवं ऊधम सिंह नगर जनपदों में कुछ स्थानों में भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है साथ ही देहरादून, टिहरी पौडी नैनीताल, चम्पावत एवं ऊधम सिंह नगर जनपदों में कुछ स्थानी में आकाशीय बिजली चमकाने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर/ओकेदार हवाएं (40-50 किमी / घंटा भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। (ऑरेंज अलर्ट)।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) भारी बारिश का अलर्ट, इस जिले के स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित

दिनांक 22.07.2005 को राज्य के देहरादून एवं उत्तरकाशी जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। ऑरेंज अलर्ट)।

इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि कृपया अपने नियंत्रणाधीन जनपद में निम्न सावधानियों सुनिश्चित करने का कष्ट करें-

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-भारी बारिश रेड अलर्ट के चलते 21 जुलाई को नैनीताल जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

प्रत्येक स्तर पर तत्परता एवं सुरक्षा बनाये रखते हुए आवागमन में नियंत्रण बरता जाय। 2 . किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का

तत्काल आदान-प्रदान किया जाय।

3 . आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई

अलर्ट में रहेंगे।

NH PWD, PMGSY, ADR. BRO, WB, CPWD आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे।

समस्त राजस्व उपनिरीक्षक ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने तैनाती क्षेत्रो

में बने रहेंगे।

समस्त चौकी/थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलेस सेंट आदि सहित हाई अलर्ट में रहेगे।

यह भी पढ़ें 👉  पानी के कहर में फंसी 10 ज़िंदगी, नैनीताल पुलिस बनी जीवन रक्षक डोरी, यात्रियों ने कहा  "थैंक यू फॉर लाइफ", video

उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के मोबाईल/फोन स्विच ऑफ नहीं होंगे। अधिकारीगण बरसाती, छाता, टार्च, हेलमेट तथा कुछ आवश्यक उपकरण एवं सामग्री अपने वाहनों में अपने स्तर से रखने हेतु उचित कार्यवाही करेंगे।

उक्त अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खादद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जाय।

10 विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सावधानी बरती जाय।

असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनियों के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के

आयागमन को अनुमति न दी जाय।

Ad_RCHMCT