corbetthalchal uttarakhand
सीएम आवास पर इगास कार्यक्रम का दायित्व संभालेगी भट्ट
देहरादून- भाजपा ने रजत जयंती कार्यक्रमों को वृहद स्वरूप देने के लिए प्रदेश एवं जिला समन्वयकों की टीम को जिम्मेदारी सौंपी है। आगामी 1 से 11 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान में पार्टी पदाधिकारियों एवं दायित्वधारियों को भी कार्यक्रम अनुशार अलग अलग संयोजकों की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने रजत जयंती कार्यक्रम प्रदेश समन्वयक के रूप में प्रदेश महामंत्री श्री कुंदन परिहार, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती आशा नौटियाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान को जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अतिरिक्त 1 नवम्बर के मुख्य देहरादून मुख्यमंत्री आवास पर होने वाले मुख्य ईगास कार्यक्रम एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ बूथ स्तर पर होने वाले कार्यक्रम के लिए संयोजक की जिम्मेदारी दायित्वधारी श्रीमती मधु भट्ट को सौंपी गई है।
वहीं 2 नवंबर को जॉली कोंग आदि कैलाश पिथौरागढ़ में होने वाली अल्ट्रा मैराथन के संयोजक दायित्वधारी श्री गणेश भंडारी रहेंगे। इसी तरह 4 नवम्बर को काशीपुर उद्यमसिंह नगर में होने वाले नगर निकाय अध्यक्षों एवं मेयर सम्मेलन का संयोजक प्रदेश महामंत्री श्रीमती दीप्ति रावत, 5 नवंबर को दून विश्वविद्यालय देहरादून में होने वाले प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन के संयोजक दायित्वधारी श्री पूरण चंद नैनवाल, 5 तारीख को ही हरिद्वार में हॉकी एवं
पारंपरिक खेल प्रतियोगिता का संयोजक दायित्वधारी श्री हेमराज बिष्ट, 6 नवंबर को हरिद्वार में होने वाले संत सम्मेलन के संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद, 6 नवंबर को आईटीआई निरंजनपुर देहरादून में होने वाले रोजगार मेला संयोजक दायित्वधारी श्री श्याम अग्रवाल, 6 तारीख को ही परेड ग्राउंड देहरादून में होने वाले युवा महोत्सव के संयोजक प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा श्री विपुल मेंदोली,
6 नवंबर को हल्द्वानी में होने वाले पूर्व सैनिक सम्मेलन के संयोजक कर्नल अजय कोठियाल और कर्नल रघुवीर सिंह भंडारी, 6 को ही रामनगर में होने वाले जन वन उत्सव के संयोजक श्री राकेश नैनवाल, 7 मार्च को पंतनगर में होने वाले कृषक सम्मेलन के संयोजक श्री किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह नेगी, 8 नवंबर को तहसील एवं जिला मुख्यालयों पर होने वाले राज्य आंदोलनकारी सम्मेलन एवं सम्मान कार्यक्रम संयोजक दायित्वधारी श्री रमेश गाड़िया, श्री सुभाष बड़थ्वाल,
9 नवंबर को एफआर आई में होने वाले स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम के संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अनिल गोयल, 11 नवम्बर को होने वाला अंतिम रजत जयंती कार्यक्रम सैन्य धाम लोकार्पण एवं पूर्व सैनिकों से संवाद का संयोजन कर्नल अजय कोठियाल एवं कर्नल रघुबीर सिंह भंडारी द्वारा किया जाएगा
इसके अतिरिक्त जिला समन्वय के रूप में उत्तरकाशी श्री नागेंद्र चौहान, चमोली श्री गजपाल बड़थ्वाल, रुद्रप्रयाग श्री भारत भूषण भट्ट, टिहरी श्री उदय सिंह रावत, देहरादून ग्रामीण श्री मीता सिंह, देहरादून महानगर श्री सिद्धार्थ अग्रवाल, ऋषिकेश श्री राजेंद्र तड़ियाल, हरिद्वार श्री आशुतोष शर्मा, रुड़की डॉक्टर मधु सिंह, पौड़ी श्री कमल किशोर रावत, कोटद्वार श्री राज गौरव नौटियाल, पिथौरागढ़ श्री गिरीश जोशी, बागेश्वर श्रीमती प्रभा गाड़िया, अल्मोड़ा श्री महेश नयाल, रानीखेत श्री घनश्याम भट्ट, चंपावत श्री गोविंद सामंत, नैनीताल श्री प्रताप सिंह बिष्ट, काशीपुर श्री मनोज पाल, उधमसिंह नगर श्री कमल कुमार जिंदल को जिम्मेदारी दी गई है।




