बड़ी खबर-पर्यटन सीजन के चलते यातायात व सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखने ग्राउंड में उतरे SSP NAINITAL,खुद संभाली कमान

ख़बर शेयर करें -

अधीनस्थों को दिये आवश्यक निर्देश, तपती धूप में यातायात व्यवस्था सम्भाल रहे पुलिस बल का बढ़ाया मनोबल

सीजन ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों के साथ की गोष्ठी

पर्यटन सीजन के चलते नैनीताल जनपद में नैनीताल,भीमताल,कैंची धाम,भवाली,मुक्तेश्वर आदि जगहों में पर्यटक/ श्रद्धालु भारी संख्या में आ रहे हैं, जिससे यातायात में काफी दबाव है। जो चुनौती पूर्ण है।

बढ़ते यातायात के दृष्टिगत प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के पर्यटन स्थानों के महत्वपूर्ण बाई पास, तिराहों, चौराहों का जायजा लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर मे हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से हुई हत्या, video

जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं, जिससे पर्यटकों/ श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

SSP महोदय द्वारा रूसी बाईपास , भवाली मस्जिद तिराहा ,भवाली रामगढ़ तिराहा आदि में ग्राउंड में उतर कर स्वयं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया।आने वाली समस्याओं का निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु सभी कार्मिकों को तत्परता व ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करने व यात्रियों के साथ मधुर एवं सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  चम्पावत में रात में वाहन आवाजाही पर कड़ी पाबंदी, थानेदार-चौकी प्रभारी होंगे सीधे जिम्मेदार

महत्वपूर्ण ड्यूटी पॉइंट पर तैनात अधि0/कर्म0 को भलीभाँति ब्रीफ किया गया।
किसी भी पर्यटकों/श्रद्धालुओं को हर सम्भव मदद किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।

महोदय द्वारा ड्यूटी पॉइंट्स का जायजा लेने के उपरांत सभी ड्यूटीरत अधिकारियों के साथ ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।
सभी को निर्देशित किया गया कि एक-दूसरे के संपर्क में रहें, यातायात की स्थितियों से अवगत होकर यातायात को चलाएं, इसके अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

पर्यटकों/श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित, बेहतर संचालन व निर्बाध यातायात प्रदान करने हेतु कड़ी धूप में चौराहों पर खड़े होकर यातायात को सुचारु रुप से संचालन कर रहें हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हालात बिगड़े, सीएम धामी ने लिया राज्यभर की स्थिति का जायजा

यातायात ड्यूटी में नैनीताल पुलिस के जवान तेज धूप व गर्मी में भी मुस्तैदी से यातायात सुचारू करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।

मौके पर हरबंस सिंह पुलिस अधीक्षक क्राइम/यातायात नैनीताल, सुमित पांडेय क्षेत्राधिकारी भवाली मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT