उत्तराखंड आबकारी विभाग
क्षेत्र 03 रामनगर नैनीताल-आबकारी आयुक्त देहरादून व जिलाधिकारी नैनीताल के द्वारा अवैध कच्ची मदिरा निर्माण एवं बिक्री तथा अवैध कच्ची शराब के अड्डों को समूल विनिष्टकरण के दिशा निर्देशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी नैनीताल के नेतृत्व में आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र 03 रामनगर की टीम द्वारा ग्राम थारी/कारीलपुरी में अवैध मद्य निष्कर्षण हेतु संचालित अड्डों/भट्ठियों को नष्ट किया गया ।
मौके पर कार्यवाही के दौरान 02भट्टियों को नष्ट किया और लगभग 100 लीटर अवैध शराब खाम बरामद कर लगभग 10000 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया गया मौके पर फरार अभियुक्तो के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 में अभियोग पंजीकृत किया गया और टीम ने फरार शराब तस्करों को चिन्हित कर आगे की कार्यवाही की जा रहीं हैं उक्त अभियान निरंतर आगे भी जारी रहेगा।
मौके पर टीम मे उमेश पाल आबकारी निरीक्षक रामनगर अन्य आबकारी कार्मिक मौजूद रहे ।