बड़ी खबर-रामनगर की 5 बेटियों का उत्तराखंड बास्केटबॉल टीम में चयन, दीजिए बधाई

ख़बर शेयर करें -

रामनगर के एम पी हिन्दू इंटर कॉलेज के 5 बालिकाओं वैष्णवी जोशी, माही , नैन्सी, गायत्री रौतेला, दीपाक्षी बिष्ट का SGFI के तहत राष्ट्रीय स्तर के U -17 वर्ग में उत्तराखंड की टीम ने चयन हुआ है जो कि 15 से 19 जनवरी तक चेन्नई में आयोजित हो रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः राष्ट्रीय खेलों के समापन को भव्य बनाने पर जोर, आयुक्त की ये हिदायत

विद्यालय के ही ब्रिजेश वर्मा भी SGFI के तहत आयोजित राष्ट्रीय योगा प्रतियोगिता में U -19 बालक वर्ग में उत्तराखंड की ओर से प्रतिभाग कर रहे हैं जो कि कोल्हापुर में आयोजित हो रही है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में महिला की फोटो मॉर्फ कर किया ब्लैकमेल, तीन शातिर गिरफ्तार

इसी विद्यालय की कक्षा 12 की रश्मि भी ऊंची कूद में इसी महीने रांची में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड टीम की हिस्सा रही है ।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विनय जिंदल , प्रधानाचार्य संजीव शर्मा , वरिष्ठ अध्यापक मेवालाल , प्रभाकर पांडे , चेतन स्वरूप , गौरव शर्मा , हेम पांडे और खेल शिक्षक प्रकाश रावत ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी तथा बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।