बड़ी खबर-(उत्तराखंड) मानसून की पहली बारिश,धर्मनगरी मे बरसाती नाला आया उफान पर,कई वाहन बहे, SDRF मौके पर मुस्तैद,वीडियो

ख़बर शेयर करें -

जनपद हरिद्वार, खड़खड़ी बरसाती नाला आया उफान पर, कई वाहन बहे, SDRF मौके पर मुस्तैद

जनपद हरिद्वार में खड़खड़ी के पास अतिवृष्टि से बरसाती नाले के अचानक उफान पर आने पर पानी की चपेट में आकर कई वाहन बह कर गंगा नदी में समा गए।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम को सम्मान प्रोटोकॉल उल्लंघन पर नोटिस, जवाब तलब

घटना की जानकारी मिलते ही SDRF टीम अपर उपनिरीक्षक प्रवेन्द्र धस्माना के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पहुँची।

मौके पर पहुँचकर SDRF टीम द्वारा नदी में फंसी कार को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला। अभी तक किसी जनहानि की सूचना नही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-धामी सरकार का बड़ा ऐलान, कांवड़ मार्ग में स्थित खाद्य की दुकान पर मालिक का नाम, लाइसेंस और पहचान पत्र दिखाना जरूरी
Ad_RCHMCT