राजाजी टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटको के लिए बड़ी खबर, करनी पड़ेगी जेब ढीली,इतना बड़ा किराया

ख़बर शेयर करें -

राज्य में फेमस के राजाजी टाइगर रिटर्न में वन्यजीवों का दीदार करने के लिए पर्यटक काफी दूर से आते हैं लेकिन अब राजाजी टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटक को की जेब भारी होने जा रही है क्योंकि सफारी संचालकों के द्वारा किराए में बढ़ोतरी कर दी गई है बता दें कि राजग से टाइगर रिजर्व सफारी संचालकों के द्वारा किराए में ₹300 की बढ़ोतरी की गई है । अब पर्यटकों को 2500 रुपये का भुगतान करना होगा। ऐसे में पर्यटकों को 300 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पकड़ा गया नकली शराब का जखीरा, एक गिरफ्तार

राजाजी टाइगर रिजर्व सफारी वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव शशि राणाकोटी का कहना है कि कोरोना संकट के चलते तीन साल से सफारी के किराये में कोई खास बढ़ोतरी नहीं की गई है। पिछले साल जब सफारी संचालकों ने किराये की दरें 2500 रुपये प्रति गाड़ी तय करने की मांग उठाई थी तो तत्कालीन वन मंत्री ने सुझाव दिया था कि कोरोना के चलते इस साल मात्र सौ रुपये किराया बढ़ाया जाय, जबकि साल 2022 में पर्यटकों से प्रति सफारी 2500 रुपये लिए जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-SSP NAINITAL प्रहलाद नारायण मीणा की सराहनीय पहल "समाधान", अब नहीं लगाने पड़ेंगे कार्यालयों के चक्कर, एक संदेश पर होगा समस्या का निस्तारण


राणाकोटी ने बताया कि तीन साल के भीतर पेट्रोल के दामों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है, ऐसे में मात्र 2200 रुपये में पर्यटकों को सफारी कराना किसी भी सूरत में संभव नहीं है। किराये में बढ़ोतरी करना मजबूरी है। उधर, राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बड़ोला से जानकारी चाही गई तो बात नहीं हो पाई। राजाजी रिजर्व में फिलहाल सफारी संचालकों द्वारा 72 गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है।


राजाजी टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए खोलने को लेकर टाइगर रिजर्व प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सफारी से जुड़े सभी मार्गों की मरम्मत के साथ ही झाड़ियों का कटान जारी है। अधिकारियों का दावा है कि 15 नवंबर से पहले सफारी की तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। राजाजी रिजर्व में सफारी के लिए उत्तराखंड समेत देश के तमाम राज्यों के बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। अब कोरोना को लेकर स्थितियां सामान्य हो चुकी हैं, तो रिजर्व बड़ी संख्या में पर्यटकों की आने की उम्मीद है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali