corbetthalchal haridwar
SSP हरिद्वार के कुशल नेतृत्व लक्सर में हुई गोलीकांड का 24 घंटे के भीतर सफल खुलासा
दोनों आरोपियों को पुलिस ने खानपुर के जंगलों से धर दबोचा
पूर्व में काशीपुर में हुई डकैती में दोनों आरोपी जा चुके हैं जेल
आरोपी सनी लगातार कर रहा था विनय त्यागी की रेकी
प्रथम दृष्टया जांच में आरोपी सनी एवं विनय त्यागी के बीच पैसों का लेन–देन होना पाया गया
नाम व पता आरोपित
1. सन्नी यादव उर्फ शेरा पुत्र कमल सिंह निवासी गुलजारपुर, थाना काशीपुर, जनपद उधमसिंह नगर
2. अजय पुत्र कुंवर सैन निवासी खरमासा कॉलोनी, थाना कोतवाली काशीपुर, जनपद उधमसिंह नगर
बरामदगी
1. तमंचा .315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस
2. तमंचा .32 बोर मय 02 जिंदा कारतूस




