बड़ी खबर-(हरिद्वार) लक्सर गोलीकांड का खुलासा, काशीपुर के दो युवक गिरफ्तार, तमंचे, कारतूस बरामद

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal haridwar

SSP हरिद्वार के कुशल नेतृत्व लक्सर में हुई गोलीकांड का 24 घंटे के भीतर सफल खुलासा

दोनों आरोपियों को पुलिस ने खानपुर के जंगलों से धर दबोचा

यह भी पढ़ें 👉  असेंबली ऑफ बिलीवर्स चर्च द्वारा सुचेतना, काठगोदाम में क्रिसमस पर्व श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न…..........

पूर्व में काशीपुर में हुई डकैती में दोनों आरोपी जा चुके हैं जेल

आरोपी सनी लगातार कर रहा था विनय त्यागी की रेकी

प्रथम दृष्टया जांच में आरोपी सनी एवं विनय त्यागी के बीच पैसों का लेन–देन होना पाया गया

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में विंटर कार्निवाल का रंगारंग आगाज, संस्कृति और संगीत ने मन मोह लिया

नाम व पता आरोपित
1. सन्नी यादव उर्फ शेरा पुत्र कमल सिंह निवासी गुलजारपुर, थाना काशीपुर, जनपद उधमसिंह नगर

2. अजय पुत्र कुंवर सैन निवासी खरमासा कॉलोनी, थाना कोतवाली काशीपुर, जनपद उधमसिंह नगर

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप, कई जिलों में कोहरे और भीषण शीत दिवस का आरेंज, येलो अलर्ट

बरामदगी
1. तमंचा .315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस
2. तमंचा .32 बोर मय 02 जिंदा कारतूस

Ad_RCHMCT