बड़ी खबर-DM के निर्देश पर रामनगर के इस क्षेत्र मे नशा करने वालों को चिन्हित करने के लिए घर घर किया जाएगा सर्वे का आदेश जारी

ख़बर शेयर करें -

रामनगर:-नशे के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के लिए नगर के मौहल्ला बंबाघेर में नशेड़ियों को चिन्हित करने के लिए घर घर सर्वे कर नशेड़ियों की काउंसलिंग सहित उन्हें उपचार आदि की व्यवस्था की जाएगी। एक पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि बीते दिनों जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान मौहल्ला बंबाघेर के लोगों ने युवाओं और बच्चों में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की थी। जिसके बाद डीएम के निर्देशों के तहत इस इलाके में नशा करने वाले युवकों व बच्चों को चिन्हित करने के लिए समाज कल्याण विभाग व पुलिस के सहयोग से डोर-टू-डोर जाकर सर्वे किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई- इस रिश्वतखोर अधिकारी को रंगेहाथों किया गिरफ्तार

चिन्हित नशेबाजों की बाद में काउंसलिंग कर जरूरत पड़ने पर उन्हें उपचार की व्यवस्था भी मुहैया कराई जाएगी। नशे के चंगुल में फंसे बेरोजगार युवाओं को उद्योग विभाग, श्रम विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विकल्प / जानकारी उपलब्ध कराते हुए उन्हें स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए नशा उन्मूलन के क्षेत्र में कार्य कर रहे विभिन्न स्वयं सहायता समूहों / सामाजिक संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि का सहयोग लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- इस इलाके में तीन दिन के लिए स्कूलों में छुट्टी

सार्वजनिक स्थलों पर नशे के दुष्प्रभाव/नशे के कारोबार के सम्बन्ध में विभिन्न कानूनी दण्डात्मक प्रावधानों की जानकारी के लिए बोर्ड व नशे का कारोबार होने की सम्भावना वाले क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी। पुलिस विभाग द्वारा नशे के कारोबार में शामिल होने वाले ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों जिनकी आर्थिक स्थिति में कुछ ही समय में अप्रत्याक्षित वृद्धि हुई हो, को चिह्नित कर जांच कर उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

इसके साथ ही पुलिस द्वारा अवयस्कों से नशा प्राप्त करने के स्रोत तथा नशे का व्यापार करने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में ज्ञात किये जाने का प्रयास किया जाए। जानकारी लेकर इस प्रकार के स्रोतों तथा व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम शाह ने बताया कि दशहरे के तत्काल बाद आरंभ होने इस व्यापक अभियान के लिए जिला प्रशासन की ओर से उन्हें मुख्य समन्वयक तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी को समन्वयक नामित किया गया है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali