बड़ी खबर-यूपीसीएल द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को माह मार्च, 2025 के विद्युत उपभोग के सापेक्ष दी जा रही बिलो में भारी छूट”, पढ़े कितनी है छूट

ख़बर शेयर करें -

माननीय उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग के टैरिफ विनियमों के अनुसार यदि यूपीसीएल की मासिक विद्युत क्रय लागत अनुमोदित विद्युत क्रय लागत से अधिक होती है तो उसे उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में फ्यूल एण्ड पावर पवैध कॉस्ट एडजेस्टमेंट (FPPCA) मद में चार्ज किया जाता है. इसके विपरीत यदि मासिक विद्युत क्रय लागत अनुमोदित विद्युत क्रय लागत से कम होती है तो उसे उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में FPCA मद में वापिस किया जाता है। माननीय आयोग द्वारा वर्ष 2024-25 के लिये अनुमोदित विद्युत क्रय लागत के सापेक्ष माह जनवरी, 2025 की विद्युत क्रय लागत मद में भारी बचत हुई। इस बचत की धनराशि को यूपीसीएल द्वारा उपभोक्ताओं को माह मार्च, 2026 के विद्युत उपभोग के सापेक्ष निर्गत बिलों में एफपीपीसीए मद में रु० 137 करोड़ (रु० 1.19 प्रति यूनिट) छूट प्रदान करने के आदेश निर्गत किये गये हैं। माह मार्च 2025 के विद्युत उपभोग के सापेक्ष बिजली बिलों में श्रेणीचार FPPCA मद में मिलने वाली छूट निम्नानुसार है।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सेवा आयोग ने रद्द किया ये पेपर, जानें नई तिथि