बड़ी खबर:-उत्तराखण्ड व उ0प्र0 में धोखाधड़ी,मारपीट व 420 मे फरार चल रहे 25000 के इनामी को STF ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखण्ड एसटीएफ ने की 25000 के इनामी की गिरफ्तारी।

आरोपी पिछले 06 माह से फरार चल रहा था जिस पर 25000 रु.का ईनाम घोषित था।।

उत्तराखंड राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा राज्य के इनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा उत्तराखंड में गैंगस्टर एवं इनामी अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश अपनी टीमों को दिए गए थे।

इसी क्रम में कल रात्रि सीओ एसटीएफ सुमित पांडे द्वारा प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में गठित एसटीएफ टीम के द्वारा 03 दिन तक चले ऑपरेशन के बाद थाना ट्राँजिट कैम्प, जनपद ऊधम सिंह नगर से फरार 25000 रु.के ईनामी अपराधी निहाल सुमन पुत्र स्व0 रविशंकर निवासी तराई विहार, रुद्रपुर को थाना रुद्रपुर स्थित प्रीत विहार कालोनी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ईनामी थाना ट्राँजिट कैम्प के धारा 420आईपीसी के एक अभियोग में वाँछित चल रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बिजली हुई महंगी, दरों में इतने प्रतिशत की वृद्धि

गौरतलब है कि 22 नवम्बर, 2022 को मुकदमा वादी शैलेन्द्र कुमार निवासी भदईपुरा ,रुद्रपुर द्वारा एक मुकदमा थाना ट्राँजिट कैम्प में अभि0 निहाल सुमन के विरुद्ध फर्जी तरीके से उसके अभिलेखों की कूटरचना व इस्तेमाल कर एक्सिस बैंक रुद्रपुर से 06 लाख का लोन लेने सम्बन्धी पंजीकृत करवाया गया था, तभी से अभि0 फरार चल रहा था, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर द्वारा 05 जून 2023 को 25000 रु0 का ईनाम घोषित किया था। पिछले 06 माह में फरारी के दौरान अभि0 उत्तराखण्ड व यूपी के कई स्थानों में छिपकर रह रहा था,और कभी-कभी चोरी छिपे घर आता था। एसटीएफ की इस कार्यवाही में उ0नि0 केजी मठपाल, मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह व आरक्षी गुरवंत सिंह की विशेष भूमिका रही।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में मंदिर परिसर में फेंका मीट, विरोध के बीच आरोपी गिरफ्तार

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि हमारी एक टीम पिछले 3 दिनों से ईनामी निहाल सुमन पर काम कर रही थी, निहाल सुमन पर उत्तराखण्ड व उ0प्र0 में धोखाधड़ी, मारपीट व गालीगलौच के कुल 03 मुकदमें दर्ज हैं। इसके द्वारा फर्जी डॉक्यूमेण्ट के आधार पर बैंक से लोन लिया गया था। कल शाम टीम को एक गोपनीय टिप मिली कि ईनामी निहाल उत्तराखण्ड- यूपी बार्डर पर आने वाला है जिस पर टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर घेराबन्दी कर कल रात्रि अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट इस दिन होगा घोषित

इस वर्ष उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा अब तक 34 ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। अभी बुधवार को हमारी टीम द्वारा 50000 रु.के एक ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी कोलकाता से की गयी है। उत्तराखण्ड एसटीएफ का ईनामी अपराधियों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- निहाल सुमन पुत्र स्वर्गीय रवि शंकर सुमन निवासी तराई विहार कॉलोनी फाजिलपुर महरौली प्रीत विहार रुद्रपुर थाना रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर उम्र 31 वर्ष।

गिरफ्तार करने वाली टीम-
एसटीएफ कुमाऊं यूनिट

  1. निरीक्षक एमपी सिंह
  2. उ0नि0 विपिन चंद्र जोशी
  3. उ0नि0 के0जी0 मठपाल
  4. हे0का0 जगपाल सिंह
  5. हे0का0 मनमोहन सिंह
  6. हे0का0 सुरेंद्र कनवाल
  7. का0 गुरवंत सिंह
    थाना ट्रांजिट कैंप टीम
    1.उ0नि0 नीमा बोरा