बड़ी खबर- यहां कसार देवी जंगल की आग हुई बेकाबू , कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

ख़बर शेयर करें -

जनवरी के महीनों में ही जंगल आग से सुलगने लगे हैं। फिलहाल अभी फायर सीजन आने में काफी समय है लेकिन बावजूद इसके समय से काफी पहले ठंड के मौसम जंगलों में भीषण आग लग रही है। एक ऐसा ही मामला अल्मोड़ा के सामने आ रहा है

यहाँ अल्मोड़ा फायर स्टेशन के जवानों ने शैल बैंड कसार देवी जंगल की आग को काबू किया। यहां शैल बैंड के पास कसार देवी जंगल में लगी आग तेजी से भड़क उठी। बेकाबू आग आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ने लगी। स्थानीय लोगों ने फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना दी। इसके बाद फायर स्टेशन अल्मोड़ा से 2 फायर टेंडर व फायर यूनिट के जवान मौके पर पहुंचे। भीषण आग का देखते हुए जवानों ने मिनी हाई प्रेशर से आग बुझाने का प्रयास किया। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर जवानों ने आग पर काबू किया।

यह भी पढ़ें 👉  डेढ़ लाख उम्मीदवारों की मेहनत पर पलीता, पेपर लीक मामले में घिरी यूकेएसएसएससी 

बता दे कि जाड़ों के सीजन में बारिश नहीं होने के कारण जंगलों में नमी की मात्रा कम हो रही है। जाड़ों के मौसम में बारिश होने से घास और जंगल में हरी झाडियां तेजी से विकसित होती हैं। इससे आग की घटनाओं मेें कमी आती है। लेकिन इस बार जाड़ों में बारिश नहीं हुई। इससे जंगलों में नमी की मात्रा कम हो गयी है। और एक के बाद एक आग की घटनाएं सामने आ रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लूट का पैसा बना पत्नी के लिए महंगा गिफ्ट, गैंगस्टर की चालाकी फेल, पुलिस ने किया पर्दाफाश

Ad_RCHMCT