बड़ी खबर:-इस जिले से चयनित हुए कुल 171 आरक्षी पुरुष/महिला अभ्यर्थियों का चिकित्सा/स्वास्थ्य परीक्षण कल

ख़बर शेयर करें -

Udham singh nagar

जनपद उधम सिंह नगर से चयनित हुए कुल 171 आरक्षी पुरुष / महिला अभ्यर्थियों का चिकित्सा / स्वास्थ्य परीक्षण कल

आरक्षी जनपदीय पुलिस पुरुष), पीएसी / आईआरबी / फायरमैन (पुरुष) की शारीरिक मानक / दक्षता एवं लिखित परीक्षा के उपरान्त उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 21-05-2023 को निर्गत किये गये चयन परिणाम में पुलिस लाईन जनपद उधम सिंह नगर से चयनित हुए कुल 171 (पुरुष / महिला) अभ्यर्थियों का चिकित्सा / स्वास्थ्य परीक्षण कल दिनांक 30-05-2023 प्रारम्भ किया जायेगा l

यह भी पढ़ें 👉  ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सरकार ने उठाए कई अहम कदम, लौटे 6282 लोग

सम्बन्धित अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वह अपने नवीनतम 06 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ एवं पूर्व में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी प्रवेश सहित प्रातः 07 बजे पुलिस लाईन ऊधम सिंह नगर में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Ad_RCHMCT