बड़ी खबर-कुमाऊं मंडल के 58 एल टी शिक्षकों का हुआ पारस्परिक स्थानांतरण,निकली सूची

ख़बर शेयर करें -

कुमाऊं मंडल के 58 एल टी शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण की सूची आज अपर शिक्षा निदेशक कुमाऊं मंडल लीलाधर व्यास द्वारा जारी कर दी गई है।शिक्षक संघ के पूर्व मंडलीय मंत्री नवेंदु मठपाल ने अपर शिक्षा निदेशक श्री व्यास व मंडलीय अध्यक्ष गोकुल मर्तोलिया व मंत्री रविशंकर गुसाईं समेत पूरी मंडलीय कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया है।श्री मठपाल ने जानकारी दी कि जिन अन्य शिक्षको के फार्म जमा हैं,उसकी द्वितीय सूची एक सप्ताह के भीतर व तृतीय सूची दीपावली के पश्चात निकने की जानकारी मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर-टैम्पू चालक पर लोहे की रॉड से घातक हमला कर जान से मारने का प्रयास करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार