Corbetthalchal Ramnagar- प्रभागीय वनांधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग निर्देशन मे तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी जसपुर के नेतृत्व मे शनिवार को सायं लगभग 6 बजे वन अपराध संख्या 13/काशीपुर/2025-2026 मे वाछित कुख्यात वन तस्कर रणजीत सिंह पुत्र मान सिंह निवासी केसरी गणेशपुर मालधन रामनगर को मुखबिर खास की सूचना पर
रामनगर रोडवेज बस स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर विभागीय अभिरक्षा मे लेकर आमपोखरा राजि कार्यालय लाया गया पूछताछ करने पर उसकी निशानदेही पर उनके द्वारा पूर्व मे चोरी किए खैर प्रकाष्ट मे से
हल्दुवा के जंगल में छिपाए गये पांच अदद खैर प्रकाष्ठ बरामद किया गया तत्पश्चात सुसंगत धारा ओ मे कार्रवाई करते हुए रविवार को माननीय न्यायालय महोदय के समक्ष पेश कर हल्द्वानी कारागार मे भेज दिया गया है।




