बड़ी खबर-अब निजी होटलों में नहीं होंगे सरकारी कार्यक्रम,मुख्यमंत्री धामी ने मुख्य सचिव को दिये निर्देश।।
उत्तराखंड राज्य से बड़ी खबर आ रही है जहाँ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी खर्चों को कम किये जाने को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।
जहां बीते दिन विभागों की ओर से दिए जाने वाले विज्ञापनों पर मुख्य सचिव एसएस संधू ने आदेश जारी कर पूरी तरीके से रोक लगा दी है।
तो वहीं,अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को निर्देश देते हुए इस बाबत आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं कि अब निजी होटलों में होने वाले सभी सरकारी कार्यक्रमों को मुख्यमंत्री जनता दर्शन हॉल में आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव एसएस संधू को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राजधानी देहरादून के सभी सरकारी कार्यक्रम निजी होटलों के बजाय मुख्यमंत्री जनता दर्शन हॉल में आयोजित किए जाएंगे।
इसके लिए मुख्य सचिव को मुख्यमंत्री ने आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं। यही नहीं मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिलों में भी यही कार्य प्रणाली लागू करने के लिए जिलाधिकारियों को भी निर्देश दिए जाएं।
मुख्यमंत्री के द्वारा लिए गए फैसले से सरकारी कार्यक्रमों पर होने वाले खर्चे की बचत होगी।