बड़ी खबर-27 ग्रामसभाओं के सोशल ऑडिट की हुई जनसुनवाई………..

ख़बर शेयर करें -


रामनगर ब्लाक की 27 ग्राम सभाओं में केंद्र सरकार,सरकार के आम जन के लिए करवाए गए कार्यों के 12 दिन तक चले सोशल ऑडिट के बाद आज एक जूरी द्वारा जनसुनवाही की गई। उत्तराखंड सामाजिक अंकेक्षण,जवाबदेही एवं पारदर्शिता अभिकरण(उसाटा) के दिशा निर्देशन में उपरोक्त ऑडिट किया गया। जूरी के सदस्य के रूप में सहायक अभियंता राजेंद्र बिष्ट, अंग्रेजी प्रवक्ता ढेला नवेंदु मठपाल,सामाजिक कार्यकर्ता धर्मानंद सती मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(काशीपुर) नशे का सौदागर पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, स्मैक और तंमचा बरामद


सोशल ऑडिट टीम की मुखिया शोभा रौथाण एवं मंजू धामी द्वारा 25 सदस्यीय टीम ने सोशल ऑडिट किया गया।
सोशल ऑडिट टीम द्वारा ग्रामसभाओं में जॉब कार्ड संबंधित,कार्य की मांग के पंजीकरण संबंधित,योजना चयन एवं क्रियान्वयन संबंधित,कार्यस्थल सुविधा संबंधित,मजदूरी भुगतान संबंधित,कार्यस्थल पर दुर्घटना एवं मुआवजा संबंधित,पारदर्शिता एवम जवाबदेही संबंधित,शिकायत प्रकटन संबंधित प्रकरणों का ऑडिट किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(काशीपुर) नशे का सौदागर पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, स्मैक और तंमचा बरामद


जूरी द्वारा जॉब कार्ड संबंधित प्रकरणों में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। श्रमिकों के भुगतान में पाई गई अनियमितताओं में संबंधित अधिकारी की तत्काल भुगतान हेतु निर्देशित किया गया।ऑडिट टीम द्वारा कई ऐसे प्रकरण भी जूरी के समक्ष लाए गए जहां संबंधित लाभार्थी द्वारा भुगतना हो जाने के बाद भी भवन निर्माण पूर्ण नहीं किया गया या भवन जिस प्रयोजन हेतु बनाए गए उनका उस हेतु प्रयोग नहीं किया जा रहा, ऐसे लाभार्थियों को भी चेतावनी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(काशीपुर) नशे का सौदागर पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, स्मैक और तंमचा बरामद


इस मौके पर विकास खंड अधिकारी के एन शर्मा , ग्राम विकास अधिकारी, राजदीप वर्मा, मोहम्मद सिराजुद्दीन, रोजगार सेवक, देवकी कांडपाल , करण सिंह,मनरेगा ललित बेलवाल मौजूद रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali