बड़ी खबर-(रामनगर) वन विभाग ने 40 हेक्टेयर भूमि कराई खाली, कुछ दिन पूर्व अतिक्रमणकारियों ने वन कर्मियों पर किया था हमला

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal.in-रामनगर-तराई पश्चिमी वन प्रभाग के रामनगर रेंज के जुड़का मे रविवार को वन प्रभाग की पूरी फोर्स एवं पुलिस की उपस्थिति मे पूरे क्षेत्र को (लगभग 40 hact) वापस कब्जे मे लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर मे श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा में उमड़ा भक्तो का सैलाब

यह वही क्षेत्र है जहाँ पर वन कर्मियों पर हमला हुआ था। इस पूरी कार्यवाही मे प्रभाग के समस्त रेंज के 150 से अधिक फील्ड कर्मचारी, सभी रेंज अधिकारी, एवं सभी sdo शामिल रहे।टीम का नेतृत्व मनीष जोशी उप प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा किया जा रहा है। इस ऑपरेशन मे 5 जे सी बी मशीन, 8  बैक कराह, गड्ढे खोदने हेतु ड्रिल मशीन, तथा 40 श्रमिकों का प्रयोग किया गया।