बिग ब्रेकिंग-भारी मात्रा मे गांजे के साथ रामनगर पुलिस ने 02 व्यक्तियों को स्कोर्पियो के साथ किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

“ड्रग्स-फ्री देवभूमि” मिशन के अंतर्गत नैनीताल पुलिस कर रही है अपराधियों पर लगातार प्रहार,

62 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ रामनगर पुलिस ने 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

रामनगर- मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु  प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद स्तर पर चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान में नैनीताल पुलिस नशे के तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है।     

इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी के निर्देशन में व अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में रामनगर पुलिस टीम को 02 नशे के तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड मे दो दिन मे खोली जाएं बंद सड़कें.....जो नहीं खुल पाएंगी उसका कारण करना होगा स्पष्ट

गुरुवार की रात्रि पुलिस टीम द्वारा काशीपुर मार्ग में शान्ति व्यवस्था तथा वाहन चैकिंग के दौरान पीरुमदारा के पास मधुवन कालोनी को जाने वाले रास्ते के पास रामनगर की ओर से एक काले रंग की स्कोर्पियो को रोकने का इशारा करने पर चालक द्वारा अपने वाहन को  वापस रामनगर की ओर मोडने का प्रयास करने लगा।
शक होने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन संख्या UK18G- 7100 – स्कोर्पियो (रंग काला) को मौके पर ही रोक लिया वाहन में 02 व्यक्ति सवार थे ।

यह भी पढ़ें 👉  फेमस होने की चाह में खतरनाक तरीके से दौड़ा रहे थे लग्जरी कारें, पुलिस की कार्रवाई, देखें वीडियो

वाहन को चैक किया तो वाहन की डिक्की में एक प्लास्टिक के कट्टे में 62 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। दोनों को गिरफ्तार कर थाना रामनगर में FIR NO-538/23, धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। तस्करी में लिप्त वाहन को सीज किया गया है।

अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया कि जड़ाऊखान, धूमाकोट गढ़वाल के गाँव से एकत्र कर अपने इलाके में महँगे दामो मे बेच देते हैं जो भी मुनाफा होता है, उसे हम आपस में बाँट लेते हैं।

गिरफ्तार व्यक्ति-
1-गुरविन्दर सिंह उम्र- 38 वर्ष पुत्र धर्म सिंह निवासी मानपुर रोड माउन्ट सनाय स्कूल के पास थाना काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन के पूरन चंद्र पाण्डे अध्यक्ष तो महासचिव बने गौरव गोला

2-विशाल जाटव उम्र- 19 वर्ष पुत्र हरिश जाटव निवासी रामफल कालोनी गढ़ीनेगी थाना कुण्डा जनपद उ0सिं0नगर

बरामदगी-
62 किलोग्राम गांजा

गिरफ्तारी टीम
1- SSI I मो0 यूनुस कोतवाली रामनगर
2- SSI II मनोज नयाल कोतवाली रामनगर
3- उ0नि0 राजेश जोशी चौकी प्रभारी पिरूमदारा
4- का0 भारत भूषण
5- का0 प्रयाग कुमार
6- का0 कविन्द्र सिंह
7- का0 विनीत चौहान