बड़ी खबर-भारी बारिश की संभावना को लेकर…..अब इस जिले के इस इलाके मे भी स्कूलों में छुट्टी…..

ख़बर शेयर करें -

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 04.07.2024 को अपचन्ह 02:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद बागेश्वर अन्तर्गत कहीं-कहीं बहुत भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की सम्भावना व्यक्त करते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। तद्क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनाँक 05.07.2024 (शुक्रवार) को जनपद बागेश्वर अन्तर्गत तहसील कपकोट/उपतहसील शामा आपदा के प्रति संवेदनशीलता के दृष्टिगत कपकोट अन्तर्गत समस्त शासकीय अर्द्धशासकीय पूर्व निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक) एवं आँगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-(उत्तराखंड) यहाँ दर्दनाक हादसा,तीन की मौत

अतः मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत दिनाँक 06.07.2024 (शुक्रवार) को जनपद बागेश्वर के कपकोट क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में (कथा 01 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी, बागेश्वर को निर्देशित किया जाता है. कि तहसील कपकोट अन्तर्गत समस्त शिक्षण संस्थानों में उक्त आदेश का अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।