बड़ी खबर- ऋषभ पंत की हुई प्लास्टिक सर्जरी, आई एमआरआई रिपोर्ट, दिल्ली शिफ्ट करने को लिया जाएगा फैसला

ख़बर शेयर करें -

भारतीय क्रिकेट के युवा स्टार ऋषभ पंत शुक्रवार को अपने गृहनगर रुड़की के करीब सड़क दुर्घटना में शुक्रवार तड़के गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दिल्ली से रुड़की जाते वक्त उनकी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा भिड़ी और इसके बाद कार में आग लग गई। ऋषभ सौभाग्यशाली थे कि इतने बड़े एक्सिडेंट में वो बच गए। फिलहाल उनका इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश का अलर्टः नैनीताल जिले के स्कूलों में मंगलवार को छुट्टी घोषित


बीसीसीआई ने ऋषभ पंत की स्थिति पर अपडेट जारी करके बताया था कि उन्हें कहां कहां चोट लगी है। बीसीसीआई ने बताया था कि ऋषभ के माथे पर दो जगह कट लगा है। उनके दाहिने घुटने का लिगामेंट टियर हो गया है, साथ ही दाहिनी कलाई और एड़ी में भी चोट लगी है। उनकी पीठ में भी कई तरह के जख्म हैं। ऐसे में शुक्रवार को उनका फुल बॉडी स्कैन किया गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक चेहरे पर जो चोट पंत को लगी थी उसे ठीक करने के लिए छोटी सी प्लास्टिक सर्जरी शुक्रवार को की गई है। उनकी हालत स्थिर है। स्कैन में उनकी रीढ़ की हड्डी और ब्रेन की एमआरआई रिपोर्ट सही आई है। उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं लगी है। उनके घुटने और कलाई और अन्य हिस्सों में हुए लिगामेंट फ्रैक्चर की अलग से जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा को भीतरघात का झटका, इस नेता ने ठोकी दावेदारी


डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा ने बताया है कि पंत के माथे पर लगी चोटों की प्लास्टिक सर्जरी की गई है।डीडीसीए का एक 3 सदस्यीय दल पंत से मिलने देहरादून पहुंचा है। बीसीसीआई के अधिकारी लगातार पंत के डॉक्टरों और परिवार के संपर्क में है। पंत फिलहाल स्थिर हैं और खतरे से बाहर हैं। हमें इस बारे में निर्णय फिलहाल लेना है कि कि उन्हें दिल्ली शिफ्ट किया जाए या नहीं। अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें एयरलिफ्ट करके देहरादून से दिल्ली पहुंचाया जाएगा।

Ad_RCHMCT