बड़ी खबर-रामनगर एम0 पी0 हिन्दू इंटर कॉलेज के 8 छात्र-छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता हेतु चयन

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal ramnagar
एम0 पी0 हिन्दू इंटर कॉलेज रामनगर (नैनीताल) 8 छात्र-छात्राओं का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत 69 वें राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता हेतु हुआ है।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी हेम चन्द्र पाण्डे ने जानकारी दी, कि सभी छात्र-छात्राएं कक्षा 12 के है, इन छात्र छात्राओं ने राज्य स्तर पर अल्मोड़ा में प्रतिभाग किया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में वन भूमि विवाद: लोगों रेलवे ट्रैक पर लगाया जाम


कक्षा 12 में अध्ययनरत मयंक कांडपाल, युवराज बिष्ट तथा सभ्य चन्द्रा का चयन U-19 बालक वर्ग एवं  महिमा रावत, यशस्विनी तड़ियाल, सिमरन, नैन्सी तड़ियाल तथा तनीशा परिहार का चयन U-19  बालिका वर्ग में चयन हुआ है।
राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता 2 जनवरी से 6 जनवरी 2026 तक  बाड़मेर (राजस्थान) में आयोजित होगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में नहर से अधेड़ का शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम


चयनित छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर खेल अध्यापक प्रकाश रावत, प्रबंधक विनय जिन्दल, प्रधानाचार्य संजीव शर्मा एवं शिक्षक साथियों लाल चन्द्र मांझी, दीप नारायण, डॉ0 विनोद कुमार, प्रदीप रावत, हरीश बिष्ट, ममता पंत, प्रेमा नेगी, अंकना शाह, वंदना, आँचल, प्रीति बंगारी, नीलू जिंदल, जफर अली, अमित धारकिया, नीरज राज, रवि मेहरा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है एवं राष्ट्रीय स्तर पर सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

Ad_RCHMCT