बड़ी खबर:-(उधमसिंह नगर) यहाँ प्रतिबंधित मांस के साथ दो गौ तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा प्रतिबंधित मांस के साथ दो गौ तस्करों को किया गिरफ्तार

जसपुर थाना क्षेत्र में करते थे प्रतिबंधित मांस की सप्लाई

अभियुक्तों से विभिन्न प्रकार के उपकरण बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर डाक्टर मंजुनाथ टी सी के द्वारा जनपद स्तर पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं इससे जुड़े लोगों की धर पकड़ हेतु निर्देशित किया गया था l

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा को भीतरघात का झटका, इस नेता ने ठोकी दावेदारी

अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर अहमद नगर रोड में पुलिया के पास अभियुक्तगण
01- शानू पुत्र हुसैन
02-आलिम खान उर्फ आसिफ पुत्र अख्तर अली को सैन्ट्रो कार में 395 किलो मांस के साथ गिरफ्तार कर उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना हाजा पर FIR NO 202/23 धारा 3/5/6/11 (1) उत्तराखण्ड गौ संरक्षण अधिनियम बनाम मौ0 शानू आदि पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) शासन ने PCS अधिकारी को तात्कालिक प्रभाव से भेजा उत्तरकाशी

अभियुक्तगणो की निशानदेही पर गौवध स्थल से गौवध करने के उपकरण 04 रियाँ 01 कुल्हाडी, 01 आरी, 01 औजार पैना करने वाली कील व 04 अद्द रस्सियाँ बरामद किये गये ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी की गई 03 मोटरसाइकिलों समेत 02 शातिर चोर गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त-

01- शानू पुत्र हुसैन निवासी मलपुरा थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद 02-आलिम खान उर्फ आसिफ पुत्र अख्तर अली निवासी इण्डिया गेट लाडू सराय मस्जिद के पास

थाना जौनपुरा हाल मलपुरी जसपुर l

बरामदा माल का विवरण-

07 कट्रो में लगभग 395 किलो प्रतिबंधित गौ मांस

01 कुल्हाडी, 01 आरी

11 औजार पैना करने वाली कील 04 अदद रस्सियाँ।

Ad_RCHMCT