बड़ी खबर-ऊधमसिंहनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ₹34 लाख की धोखाधड़ी का मुख्य सरगना भूटान सीमा के पास से गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal Udham Singh Nagar- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर के सख्त निर्देशों के बाद, अपराध के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है! इसी कड़ी में, ऊधमसिंहनगर पुलिस ने ₹34 लाख की बड़ी धोखाधड़ी के एक मामले में मुख्य अभियुक्त अभिजीत घोष को पश्चिम बंगाल में भूटान सीमा के समीप से गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है.

जालसाजी का ताना-बाना: प्याज के नाम पर लाखों का चूना
➡️यह मामला 26 अप्रैल, 2024 को तब सामने आया, जब शिकायतकर्ता माधवी पचौरी ने ट्रांजिट कैंप थाने में अभिजीत घोष के खिलाफ ₹34 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया. माधवी पचौरी का आरोप था कि अभिजीत घोष ने प्याज की खरीद-फरोख्त के बहाने उनसे लाखों रुपये ठग लिए थे. यह एक ऐसी जालसाजी थी जिसने एक महिला को अपनी मेहनत की कमाई से वंचित कर दिया था.

यह भी पढ़ें 👉  चार धाम से जैविक खेती तक, उत्तराखंड बनेगा विकास का मॉडल: अमित शाह

ऑपरेशन अभिजीत: 2000 किमी दूर से दबोचा गया शातिर
➡️जैसे ही यह गंभीर मामला पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर के संज्ञान में आया, उन्होंने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, इस संकल्प के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया. यह टीम बिना समय गंवाए पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गई.

लंबी दूरी और मुश्किल भरे रास्ते को पार करते हुए, 30 मई, 2025 को एसओजी सर्विलांस टीम रुद्रपुर की तकनीकी दक्षता और अथक प्रयासों से, 55 वर्षीय अभिजीत घोष को जयगांव, जिला अलीपुरद्वार, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया गया. यह जगह भूटान सीमा के बेहद करीब और रुद्रपुर से लगभग 2000 किलोमीटर दूर है. इतनी दूरी तय कर अपराधी को दबोचना ऊधमसिंहनगर पुलिस के दृढ़ निश्चय और क्षमता का प्रमाण है. अभिजीत घोष, जिसका मूल पता आर एन सिंह रोड, दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल है और जो हत्जन बाजार, थाना सुरी, जिला बीरभूम, पश्चिम बंगाल का निवासी है, अब पुलिस की गिरफ्त में है.

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग का चेतावनी संदेश: कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट

जांबाज़ पुलिस टीम: जिन्होंने असंभव को बनाया संभव
➡️इस जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली पुलिस टीम में शामिल थे:
➡️उप निरीक्षक प्रकाश चंद्र (आवास विकास), थाना ट्रांजिट कैंप
➡️ उप निरीक्षक रीता चौहान साइबर सेल ऊधम सिंह नगर
➡️म0 का0 ज्योति चौधरी साइबर सेल ऊधम सिंह नगर
➡️ म0 का0 पूजा महेरा साइबर सेल  ऊधम सिंह नगर
➡️ कांस्टेबल नंदन राम, थाना ट्रांजिट कैंप
➡️ कांस्टेबल भूपी आर्या, एसओजी रुद्रपुर
➡️ कांस्टेबल वीरेंद्र रावत, एसओजी रुद्रपुर
इस टीम ने अपनी सूझबूझ, तकनीकी कौशल और समर्पण के साथ इस शातिर अपराधी को दबोचा और न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया.

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) पुलिस ने पकड़ी शराब की खेप, भारी मात्रा मे शराब व  बीयर की पेटी बरामद, अभियोग पंजीकृत, वाहन सीज, video 

आगे की राह: न्याय की जीत सुनिश्चित
➡️गिरफ्तारी के बाद, अभियुक्त अभिजीत घोष का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा और उसे माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा. ऊधमसिंहनगर पुलिस इस मामले में निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी, ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके और अपराधियों को यह स्पष्ट संदेश दिया जा सके कि वे कानून की पहुंच से बाहर नहीं हैं. यह गिरफ्तारी ऊधमसिंहनगर पुलिस के “अपराध पर ज़ीरो टॉलरेंस” की नीति का एक और उदाहरण है!

Ad_RCHMCT