बड़ी खबर-रामनगर शहर के लिए नया यातायात प्लान लागू, पढ़े

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal ramnagar

अवधि: प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक
रामनगर शहर में बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए प्रशासन ने नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है, जो प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस योजना के अंतर्गत विभिन्न दिशाओं से आने-जाने वाले वाहनों के लिए रूट निर्धारित किए गए हैं:


👉 निर्धारित रूट:
• ढिकुली-अल्मोड़ा से आने वाला ट्रैफिक
यह ट्रैफिक लखनपुर चुंगी से बाएं मुड़कर बैराज, ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए भवानीगंज तिराहा के रास्ते अपने गंतव्य तक जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनावः मतदाता सूची में नाम जुड़वाना या सुधारना है? अभी कर लें आवेदन!


• काशीपुर से ढिकुली/अल्मोड़ा की ओर जाने वाला ट्रैफिक
यह ट्रैफिक भवानीगंज, कॉर्बेट किंगडम, लखनपुर होते हुए आगे बढ़ेगा।


• काशीपुर से हल्द्वानी/नैनीताल जाने वाला ट्रैफिक
यह ट्रैफिक भवानीगंज से लखनपुर, फिर दाहिने मुड़कर बैराज के रास्ते अपने गंतव्य की ओर जाएगा।


• हल्द्वानी से रामनगर/ढिकुली की ओर जाने वाला ट्रैफिक
यह ट्रैफिक नया पुल, कॉर्बेट किंगडम से बाएं मुड़कर अपने गंतव्य की ओर अग्रसर होगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में कैबिनेट मंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को दिए नियुक्ति पत्र, कही ये बड़ी बात


🚛 भारी वाहनों के लिए नो एंट्री
शाम 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तकआम डंडा से शिवलालपुर चुंगी तक सभी प्रकार के भारी वाहनों की नो एंट्री लागू रहेगी।
🗓️ सप्ताहांत और ट्रैफिक दबाव में विशेष प्रावधान
ट्रैफिक दबाव अधिक होने या सप्ताहांत के दौरान यह प्लान पूरे दिन के लिए लागू किया जा सकता है।
प्लान 2: वैकल्पिक व्यवस्था (ट्रैफिक दबाव अधिक होने पर)
यदि यातायात का भार अत्यधिक रहता है, तो निम्नलिखित वैकल्पिक व्यवस्था लागू की जाएगी:

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में झोपड़ी में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान


• काशीपुर से ढिकुली, अल्मोड़ा, हल्द्वानी, नैनीताल की ओर जाने वाला ट्रैफिक
यह ट्रैफिक शिवलालपुर चुंगी से बाएं मुड़कर कोटद्वार रोड होते हुए लखनपुर की ओर जाएगा।
🛑 इस दौरान शिवलालपुर चुंगी से लखनपुर तक सड़क को वन वे घोषित किया जाएगा।

प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे नए ट्रैफिक प्लान का पालन करें और सहयोग बनाए रखें, जिससे शहर में सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

Ad_RCHMCT