बड़ी खबर-(उत्तराखंड) आज से चार धाम यात्रियों का पंजीकरण एवं यात्रा का संचालन पुनः शुरू

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal Char Dham Yatra

एस०ई०ओ०सी०, यू०एस०डी०एम०ए०, उत्तराखण्ड शासन, देहरादून के पत्र संख्याः 783/SEOC/73/IMD (2015) दिनांक 01 सितम्बर 2025 के द्वारा मौसम विज्ञान विभाग, हाईड्रोमेट, डिविजन, नई दिल्ली के अनुसार आगामी 24 घंटों में उत्तराखण्ड राज्य के जनपद चमोली, चम्पावत, देहरादून, नैनीताल, पौडी. पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी के कतिपय स्थानों में भारी वर्षा के कारण जल भराव की स्थिति को देखते हुये यात्रियों के सुरक्षा हेतु इस कार्यालय के आदेश संख्या 7630 / चा०धा०या०व्य० / 2025 दिनांक: 01 सितम्बर, 2025 द्वारा दिनांक 01 सितम्बर 2025 से 05 सितम्बर 2025 तक स्थगित कि गयी थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम का  बदला मिजाज, चार जिलों में बारिश का अलर्ट

अतः दिनांक 06 सितम्बर 2025 से चारधाम यात्रियों के पंजीकरण एवं यात्रा का संचालन किया जा रहा है, साथ ही जिलाधिकारी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, और चमोली स्थानीय परिस्थितियों और मौसम को देखते हुए अपने विवेकानुसार यात्रियों का आवागमन एवं यात्रा को रोकने के सम्बन्ध में अपने स्तर से निर्णय ले सकेगें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड स्थापना दिवस पर हल्द्वानी में भव्य सैनिक सम्मेलन, पूर्व सैनिक करेंगे भागीदारी
Ad_RCHMCT