बड़ी खबर-(उत्तराखंड) यहाँ शिक्षा अधिकारी पर कार्रवाई, तत्काल प्रभाव से बाध्य प्रतीक्षा पर रखे गए

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal कार्यालय ज्ञाप

श्री गणेश सिंह ज्याला, खण्ड शिक्षा अधिकारी, विण, पिथौरागढ़ के विरुद्ध अधीनस्थ महिला कार्मिकों के साथ किये जा रहे उत्पीड़न दुव्यवहार की संयुक्त जाँच आख्या से सम्बन्धित महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड के पत्रांक सेवा-1 (प्रशा०) 2197/ स्था० प्रस्ताव/2025-26 दिनांक 27 अगस्त, 2025 के कम में तत्काल प्रभाव से श्री गणेश सिंह ज्याला, खण्ड शिक्षा अधिकारी, विण, पिथौरागढ़ को अग्रिम आदेशों तक महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड, देहरादून कार्यालय से सम्बद्ध कर बाध्य प्रतीक्षा में रखा जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  शादी में दंगल! जयमाला बीच में छोड़कर बारात पहुंची पुलिस चौकी

2-बाध्य प्रतीक्षा काल में श्री गणेश सिंह ज्याला के वेतन का आहरण खण्ड शिक्षा अधिकारी, विण, पिथौरागढ़ के पद के सापेक्ष आहरित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर-(मीट प्रकरण) भाजपा नेताओं ने निष्पक्ष जांच की मांग को सौंपा ज्ञापन
Ad_RCHMCT