से०च०बी०/परी०/15/2024-25/755
शुद्वि पत्र
चिकित्सा शिक्षा उत्तराखण्ड विभागान्तर्गत राजकीय मेडिकज कॉलेज में फार्मासिस्ट (भेषज) के रिक्त 73 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन में आंशिक संशोधन
उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा विज्ञापन संख्या उ०वि० से०च०बी०/परी०/15/2024-25/749 दिनांकः 19 अक्टूबर, 2024 द्वारा चिकित्सा शिक्षा उत्तराखण्ड विभागान्तर्गत राजकीय मेडिकज कॉलेज में फार्मासिस्ट (मेषज) के रिक्त 73 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया था जिसके बिन्दु संख्या 02 क्षैतिज आरक्षण का विवरण के योग में उत्तराखण्ड राज्य के अनाथ बच्चे में कुल पद 01 के स्थान पर 02 तथा अन्य में कुल 46 के स्थान पर 41 पढ़ा जाए।
जाए 02- क्षैतिज आरक्षण का विवरण निम्नानुसार है-
– अत उपरोक्तानुसार किये गये संशोधन के अनुसार क्षैतिज आरक्षण का विवरण निम्नानुसार पढ़ा व समझा