Corbetthalchal Ukpsc
अधीक्षिका (महिला कल्याण विभाग) चयन-2025
एतद्वारा सूचित किया जाता है कि उत्तराखण्ड महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग में अधीक्षिका (महिला) के रिक्त 01 (अनारक्षित श्रेणी) पद पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु विज्ञापन संख्याः-A-1/DR/S-1/2025 द्वारा पात्र अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। ऑनलाईन आवेदन किए जाने से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तिथियां निम्नवत हैं-



