बड़ी खबर-उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इन रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की दी बड़ी अपडेट, पढ़े

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal dehradun-उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन

आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 58/उ०अ० से०च०आ०/2024 दिनांक 14 मार्च, 2024 में सहायक अध्यापक (एल०टी०) के विभिन्न विषयों के अंतर्गत 1544 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था।

उक्त पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 18 अगस्त, 2024 को संचालित की गई, जिसके आधार पर दिनांक 10-01-2025 को औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची जारी की गई, जिसके अनुसार विषयवार श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की दिनांक 13-01-2025 से 29-01-2025 तक अभिलेखों की सन्निरीक्षा की गई। विषयवार जारी औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची के अनुसार अभ्यर्थियों की अभिलेख सन्निरीक्षा के उपरान्त विभाग से मण्डल, शाखावार प्राप्त अधियाचन के आधार पर आयोग द्वारा दिनांक 09-02-2025 को चयनित अभ्यर्थियों की अन्तिम संस्तुति प्रेषित किए जाने हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची जारी की गई। अभिलेखों की सन्निरीक्षण के उपरान्त आयोग द्वारा दिनांक 09-02-2025 को विषयवार जारी औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची के क्रम में अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गये प्रत्यावेदनों के परीक्षण के उपरान्त विषयवार अर्ह पाये गये अभ्यर्थियों को औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित किया गया, की विषयवार औपबन्धिक सूची सम्मिलित अभ्यर्थियों के सुलभ संदर्भ हेतु दिनांक 04-03-2025 को प्रकाशित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार की नई पहल: मंत्री अब सीधे जनता से करेंगे संवाद 

उपरोक्तानुसार अभिलेख सन्निरीक्षा के आधार पर सहायक अध्यापक एल०टी० के विभिन्न विषयों में आई 1352 अभ्यर्थियों की चयन संस्तुति नियोक्ता विभाग को प्रेषित किए जाने के उपरान्त शेष पदों पर कार्यवाही गतिमान है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊंः ऑल्टो कार 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, मचा हड़कंप

कुछ प्रकरण मा० न्यायालय में लंबित है, जिनपर आयोग द्वारा अंतिम निर्णय मा० न्यायालय के अंतिम आदेश के पश्चात लिया जायेगा। उक्त क्रम में अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि आयोग द्वारा शीघ्र ही उक्त प्रकरण पर निर्णय लिया जायेगा, जिसकी सूचना आयोग की वेबसाइट पर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  कार्बेट टाइगर रिजर्व में हाथी सफारी दोबारा शुरू, ये है शुल्क

अभ्यर्थी उपर्युक्तानुसार अवगत होने का कष्ट करें।

Ad_RCHMCT