नैनीताल। वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य आपदा मोचन निधि (SDRF) के तहत जिले में प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त विभागीय परिसंपत्तियों की तात्कालिक मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्यों के लिए कुल 4 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शासन से प्राप्त राशि को विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं को उपलब्ध कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रस्ताव की स्वीकृति से पहले संबंधित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी द्वारा जांच कराई गई। इसके बाद स्वीकृत प्रस्तावों को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में गठित मूल्यांकन व जिला कार्यकारिणी समिति के समक्ष रखा गया। समिति की संस्तुति के आधार पर दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त विभागीय एवं सार्वजनिक परिसंपत्तियों की मरम्मत कार्यों के लिए धनराशि की मंजूरी दी गई।
स्वीकृत धनराशि का विवरण इस प्रकार है:
सिंचाई विभाग: जिले के विभिन्न क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त नहरों के पुनर्निर्माण एवं मरम्मत कार्यों हेतु 3 करोड़ 10 लाख रुपये।
PMGSVY (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना): क्षतिग्रस्त सड़कों, दीवारों आदि के पुनर्निर्माण हेतु 1 करोड़ 28 लाख रुपये।
लोक निर्माण विभाग: विभिन्न परियोजनाओं के लिए 3 करोड़ 16 लाख रुपये।
विकास खंडों और अन्य विभागों: 25 लाख 68 हजार रुपये सहित प्रस्तावों के अनुसार धनराशि स्वीकृत।
जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए हैं कि स्वीकृत प्रस्तावों के अनुसार कार्य करते हुए आपदा मानकों का पालन सुनिश्चित करें और प्रत्येक परियोजना के लिए उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं।
यह पहल जिले में आपदा प्रभावित विभागीय परिसंपत्तियों की त्वरित बहाली और पुनर्निर्माण को सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।




